पेट खराब था, टॉयलेट में कोई और था... शौच करते समय फिसला शख्स, 18वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत

2 days ago 1

पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'जिस समय उसे जोर से शौच लगी, उस समय घर का टॉयलेट कोई और इस्तेमाल कर रहा था. मजबूरी में वह बाहर भागा और लिफ्ट के पास बने शाफ्ट के किनारे बैठ गया. लेकिन बैठते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा.'

X

शख्स पिछले कुछ दिनों से पेट की समस्या से पीड़ित था. (सांकेतिक फोटो/AI-generated)

शख्स पिछले कुछ दिनों से पेट की समस्या से पीड़ित था. (सांकेतिक फोटो/AI-generated)

मुंबई के वडाला इलाके में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति पेट खराब होने के चलते 18 मंजिल की एक इमारत की शाफ्ट (खाली जगह) के किनारे शौच कर रहा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया.

यह घटना वडाला स्थित 18 मंजिला 'मातोश्री सदन' इमारत में हुई. आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक बेरोजगार था और उसी बिल्डिंग में अपनी बहन के साथ 18वीं मंजिल पर रहता था. वह पिछले कुछ दिनों से दस्त की समस्या से पीड़ित था.

कोई और इस्तेमाल कर रहा था टॉयलेट

पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'जिस समय उसे जोर से शौच लगी, उस समय घर का टॉयलेट कोई और इस्तेमाल कर रहा था. मजबूरी में वह बाहर भागा और लिफ्ट के पास बने शाफ्ट के किनारे बैठ गया. लेकिन बैठते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा.'

पुलिस ने दर्ज की एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को शाफ्ट से बाहर निकाला. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article