प्राइवेट Bar, बेडरूम में मसाज चेयर, करोड़ों के आलीशान घर में रहता है ये TV एक्टर

3 hours ago 1

 Instagram @arjunbijlani)

एक्टर अर्जुन बिजलानी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी पर्सनैलिटीज में से एक हैं. इन्होंने कई हिट शोज किए हैं. इसमें 'इश्क में मरजावां', 'परदेस में है दिल मेरा', 'नागिन', 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी' तक शामिल है. जल्द ही अर्जुन 'राइज एंड फॉल' रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं. 

 Instagram @arjunbijlani)

अर्जुन अक्सर ही फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ अपडेट्स देते भी नजर आते हैं. इस बार उन्होंने फैन्स को अपना घर अंदर से दिखाया है. अर्जुन के घर से मुंबई का अच्छा खासा व्यू मिलता है. साथ ही उन्होंने घर का नाम मां 'शक्ति बिजलानी' के नाम पर रखा हुआ है.

 Youtube Screengrab)

Mashable India से बातचीत के दौरान अर्जुन ने दिखाया कि घर के अंदर एंटर करते ही बड़ा सा लिविंग रूम है. ये बेज और व्हाइट थीम पर बना हुआ है. अर्जुन ने कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा डार्क कलर्स पसंद नहीं हैं. 

 Youtube Screengrab)

लिविंग रूम में डिजिटल फायरप्लेस है और टीवी वॉल है. प्रोजेक्टर लगा है, जिसपर फिल्म या अपना फेवरेट शो देखा जा सकता है. जब भी अर्जुन के घर पर पार्टी होती है तो बारटेंडर आता है.

 Youtube Screengrab)

अर्जुन ने प्राइवेट बार बनवाया हुआ है. लिविंग रूम में ही काफी सारे पोस्टर्स लगे हुए हैं. ये फिल्म और फुटबॉल प्लेयर्स के पोस्टर्स हैं. यहां एक ग्रीन चेयर रखी हुई है, वो एक्टर की पत्नी के लिए है.

 Youtube Screengrab)

कस्टम मेड शैंडेलियर, गणेश पेंटिंग, येलो सोफा है और साथ में बालकनी बनी हुई है. अर्जुन ने कहा- बालकनी का एक कॉर्नर मेरा फेवरेट है. ये एक वो जगह है, जिसे बनाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है.

 Youtube Screengrab)

हम लोगों ने व्हाइट चेयर्स पर ब्लू गद्दी इसलिए रखी है, क्योंकि आसमान कुछ ऐसा ही होता है. हाई राइज से आप मुंबई सिटी को आराम से देख सकते हैं. बहुत सारी थिंकिंग इसी जगह पर बैठकर होती है. 

 Youtube Screengrab)

मुझे लगता है कि घर बनाने के लिए बहुत सारे प्यार की जरूरत होती है. इसके अलावा अर्जुन ने बेटे का रूम भी दिखाया, जो व्हाइट और ग्रे कलर में है. काफी सारे सुपरहीरोज उसमें सजाए हुए हैं. 

 Youtube Screengrab)

अर्जुन एक 2BHK घर में रहते हैं. बेडरूम बेज और व्हाइट कलर पर बेस्ड है. इसके अंदर एक मसाज चेयर रखी हुई है, जिसपर बैठकर आप आराम फर्मा सकते हैं. 

Read Entire Article