बर्ड फ्लू की आशंका के चलते कानपुर का चिड़ियाघर बंद, बब्बर शेर की तबीयत बिगड़ी

1 week ago 1

गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद कानपुर के चिड़ियाघर में भी अलर्ट है. यहां के प्राणि उद्यान में एक बब्बर शेर की तबीयत बिगड़ने और उसमें इंफेक्शन पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू की आशंका जताई गई है. ऐहतियात के तौर पर कानपुर चिड़ियाघर को 13 से 19 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जानवरों और दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

X

कानपुर प्राणि उद्यान.

कानपुर प्राणि उद्यान.

यूपी के गोरखपुर में बर्ड फ्लू से मादा बाघिन की मौत के बाद अब कानपुर में भी हड़कंप मच गया है. यहां स्थित कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में एक बब्बर शेर की तबीयत बिगड़ने पर उसमें बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने 13 मई से 19 मई 2025 तक चिड़ियाघर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है. यह फैसला जानवरों और आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

चिड़ियाघर की निदेशक श्रद्धा यादव के मुताबिक, पटौदी नामक बब्बर शेर के ब्लड, लीवर और पैंक्रियाज में इंफेक्शन मिला है. फिलहाल उसकी ब्लड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि उसमें बर्ड फ्लू का वायरस है या नहीं. शेर को ड्रिप के जरिए पोषण दिया जा रहा है, और उसकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है. राहत की बात यह है कि वह पानी पी रहा है और बीते दो दिनों में करीब एक किलो मांस भी खा चुका है.

Kanpur zoo

यह भी पढ़ें: UP में बर्ड फ्लू की दस्तक, CM योगी के निर्देश पर 3 चिड़ियाघर और लायन सफारी सात दिन के लिए बंद

इससे पहले गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक मादा बाघिन 'शक्ति' की मौत बर्ड फ्लू (H5 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस) के कारण हो गई थी. बाघिन के विसरा सैंपल की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई थी, जिसके बाद प्रदेश के अन्य प्राणि उद्यानों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इसी कड़ी में एहतियात के तौर पर कानपुर चिड़ियाघर को भी बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि 13 से 19 मई के बीच चिड़ियाघर न आएं. इस दौरान सफाई, सैनिटाइजेशन और निगरानी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

चिड़ियाघर प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता, क्योंकि एक बार वायरस फैलने की स्थिति में अन्य जानवरों की जान को भी खतरा हो सकता है. विशेषज्ञों की टीम लगातार निगरानी कर रही है और संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Live TV

Read Entire Article