बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा के किराए में बढ़ोतरी, 1 अगस्त से लागू होंगी नई दरें

7 hours ago 1

बेंगलुरु शहरी जिले की क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने ऑटो रिक्शा का न्यूनतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 36 रुपये कर दिया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा. हर अतिरिक्त किलोमीटर पर अब 18 रुपये देने होंगे. रात के समय 10 बजे से सुबह 5 बजे तक डेढ़ गुना किराया लगेगा.

X

 ITG)

बेंगलुरु शहर में ऑटो के किराए में बढ़ोतरी. (File Photo: ITG)

बेंगलुरु शहरी जिले की क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने सोमवार को ऑटो रिक्शा किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब न्यूनतम किराया पहले 2 किलोमीटर के लिए 30 रुपये से बढ़ाकर 36 रुपये कर दिया गया है. यह नई दरें 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगी और यह सिर्फ ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) क्षेत्र में ही लागू होंगी.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, 2 किलोमीटर के बाद हर किलोमीटर के लिए 18 रुपये किराया लिया जाएगा. वहीं, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सफर करने पर सामान्य किराए के अलावा आधा किराया अतिरिक्त लिया जाएगा. यानी रात का किराया डेढ़ गुना हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: सवारी को बनाता शिकार... दिल्ली में ऑटो ड्राइवर ने उड़ाए 20 लाख के सोने के गहने, गैंग का भंडाफोड़

प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी ऑटो रिक्शा चालकों को 31 अक्टूबर 2025 तक मीटर की दोबारा जांच करानी होगी और उसमें संशोधित किराया भी दर्शाना अनिवार्य होगा.

यूनियन ने 40 रुपये तक बढ़ाने की मांग की थी

पिछले कुछ महीनों से ऑटो चालक और यूनियनों ने सरकार से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उनकी मांग थी कि न्यूनतम किराया 40 रुपये और प्रति किलोमीटर किराया 20 रुपये किया जाए. हालांकि, सरकार ने इस पर आंशिक सहमति जताते हुए किराया 36 रुपये तक बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: बस-ऑटो में लूट का खेल खत्म! बांदा में एनकाउंटर के बाद 7 लुटेरे गिरफ्तार, गैंग सरगना मोहसिन घायल

11 सालों में दूसरी बार किराए में बढ़ोतरी

ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले 11 सालों में बेंगलुरु में ऑटो किराया सिर्फ दो बार बढ़ाया गया है. पिछली बार नवंबर 2021 में संशोधन किया गया था. इस निर्णय से एक ओर जहां ऑटो चालक राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं आम लोगों पर यात्रा के खर्च का बोझ थोड़ा बढ़ेगा.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article