बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, 141 रनों की तूफानी पारी खेल बनाए कई कीर्तिमान

9 hours ago 1

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. यह उनके करियर का 14वां टेस्ट शतक था और इसी पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया.

X

 England Cricket)

बेन स्टोक्स ने खेली 141 रनों की तूफानी पारी (Photo: England Cricket)

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. यह उनके करियर का 14वां टेस्ट शतक था और इसी पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया.

इस उपलब्धि के साथ ही स्टोक्स गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) और जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) के बाद टेस्ट क्रिकेट में 7000+ रन और 200+ विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

मैच की पहली पारी में स्टोक्स ने 8 साल बाद टेस्ट में 5 विकेट (5/72) लिए और भारत को 358 रनों पर ऑलआउट कर दिया. फिर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 141 रन (198 गेंदों पर) की शानदार पारी खेली. उन्होंने 149वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को लंबा छक्का मारकर 7000 रन पूरे किए. बेन स्टोक्स जब आउट होकर पवेलियन लौटे, तो ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया.

एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले कप्तान:

* डेनिस एटकिंसन (WI) – 219* और 5/56 (1955)
* गैरी सोबर्स (WI) – 174 और 5/41 (1966)
* मुश्ताक मोहम्मद (PAK) – 121 और 5/28 (1977)
* इमरान खान (PAK) – 117, 6/98 और 5/82 (1983)
* बेन स्टोक्स (ENG) – 141 और 5/72 (2025)*

इंग्लैंड के खिलाड़ी जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लिए:

* टोनी ग्रेग
* इयान बॉथम (5 बार)
* गस एटकिंसन
* बेन स्टोक्स

टेस्ट क्रिकेट में 7000+ रन और 200+ विकेट वाले खिलाड़ी:

* गैरी सोबर्स – 8032 रन, 235 विकेट
* जैक कैलिस – 13289 रन, 292 विकेट
* बेन स्टोक्स – 7005* रन, 229 विकेट*

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article