स्पेन में देश भर के सभी प्रमुख मोबाइल फोन नेटवर्क अचानक डाउन हो गए हैं. इसकी वजह से लोगों के मोबाइल फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है. लोग फोन कॉल, मैसेज, और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. यह घटना उस ब्लैकआउट के ठीक चार हफ्ते बाद हुई है, जिसमें पूरे देश में बिजली गुल हो गई थी और अंधेरा छा गया था.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन की बड़ी टेलीकॉम कंपनी टेलिफोनिका और अन्य प्रमुख नेटवर्क प्रोवाइडर्स के सिस्टम डाउन हो गए हैं. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, टेलिफोनिका के नेटवर्क सहित सभी बड़े प्रोवाइडर्स की सेवाएं हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह समस्या टेलिफोनिका द्वारा की जा रही नेटवर्क अपग्रेड से जुड़ी हो सकती है, हालांकि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
इमरजेंसी नंबर भी हुआ प्रभावित
मोबाइल नेटवर्क की खराबी की वजह से इमरजेंसी सर्विसेज नंबर ‘112’ भी प्रभावित हुआ है, जिसके चलते कई क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं को वैकल्पिक संपर्क नंबर उपलब्ध कराने पड़े हैं. इस आउटेज का असर बस्क कंट्री, अरागोन और वेलेंसियन कम्युनिटी सहित कई इलाकों तक महसूस किया गया है. वहीं, बैलियरिक द्वीप समूह तो इस समस्या से बचा रहा, लेकिन कैनरी द्वीपों में भी कुछ कनेक्टिविटी समस्याएं देखने को मिलीं.
स्पेन-पुर्तगाल में छा गया था अंधेरा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलिफोनिका ने बताया कि उनकी इंजीनियर टीम समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रही है. अरागोन के इमरजेंसी नंबर फिर से चालू कर दिए गए हैं, मगर अन्य क्षेत्रों में समस्या बनी हुई हैं. पिछले महीने भी इसी तरह की एक बड़ी समस्या आने से स्पेन और पुर्तगाल दोनों देशों में लगभग 50 मिलियन लोग प्रभावित हुए थे.
यह भी पढ़ें: 'भारत अकेला देश जो रूस, यूक्रेन, इजरायल और ईरान... सभी से बात कर सकता है', स्पेन में बोले जयशंकर
नेटवर्क की समस्या ने नई चुनौती पैदा की
ब्लैकआउट की वजह से बिजली गुल, मेट्रो और ट्रेन सेवाओं के बंद होने, ट्रैफिक लाइट न चलने, और एटीएम काम न करने जैसी मुश्किलें पैदा हो गई थीं. माना जा रहा है कि इसी आउटेज को ठीक करने में टेक्नीकल टीम लगी हुई है, लेकिन इस बीच नेटवर्क की समस्या ने एक नई चुनौती पैदा कर दी है.