मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गांधी सागर अभयारण्य में जब वह सुबह हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के लिए पहुंचे थे, तभी बैलून के नीचले हिस्से में आग लग गई.
X
मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग. (Photo: Screengrab)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया. शनिवार को मंदसौर में जब वह हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के लिए पहुंचे थे, तभी उनके हॉट एयर बैलून में आग लग गई. हालांकि, इस दौरान उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत हॉट एयर बैलून से बाहर निकाला. इसके बाद आग को बुझाया गया.
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला, बोले– कांग्रेस कुत्ते पालती है, हम गाय पालते हैं
जानकारी के अनुसार मंदसौर में गांधी सागर अभयारण्य है. यहां पर हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. शनिवार सुबह मुख्यमंत्री भी हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के लिए पहुंचे थे. जब वह बैलून के अंदर थे. तभी हॉट एयर बैलून के नीचले हिस्से में आग लग गई. लेकिन उनकी सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और फिर आग को बुझाया.
वहीं, हॉट एयर बैलून की देखरेख करने वालों ने बताया कि जिस वक्त मुख्यमंत्री बैलून में सवार हुए थे. उस वक्त हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी. ऐसे में बैलून आगे नहीं बढ़ सका. जिसके चलते उसके निचले हिस्से में आग लग गई.
---- समाप्त ----