महक-परी के बाद YouTuber आमिर गिरफ्तार, बनाए थे गालियों वाले Video, साधु संतों का भी उड़ाया मजाक

9 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यूट्यूब पर समाज में भ्रम फैलाने और गाली वाले कंटेंट को लेकर चर्चित यूट्यूबर आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी आमिर मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का निवासी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में इसी तरह के कंटेंट बनाने को लेकर महक और परी को भी गिरफ्तार किया गया था. दोनों लड़कियां अश्लील कंटेंट बनाकर शेयर करती थीं.

अमन ठाकुर की शिकायत पर हुई कार्रवाई
यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर अमन ठाकुर ने मुरादाबाद पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करते हुए एक वीडियो पोस्ट कर शिकायत की थी. अपनी पोस्ट में अमन ठाकुर ने आरोप लगाया कि आमिर अपने यूट्यूब चैनल पर गाली-गलौज और भड़काऊ वीडियो बनाकर युवाओं को गुमराह कर रहा है. उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी.

58 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स पर कंटेंट में गाली-गलौज
बताया जा रहा है कि 'टॉप रियल टीम' नाम से आमिर का यूट्यूब चैनल है, जिसके 58 लाख 30 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर वह अपनी टीम के साथ मिलकर गाली-गलौज और अश्लील भाषा से भरे वीडियो पोस्ट करता रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी कई वीडियो तेजी से वायरल होती रहीं, जिससे उसकी लोकप्रियता भी बढ़ी.

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम की रिपोर्ट में खुलासा
पुलिस और प्रशासन की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने आरोपी के चैनल और कंटेंट का गहन विश्लेषण किया. रिपोर्ट में पाया गया कि आमिर का कंटेंट तथ्यहीन, भड़काऊ, अश्लील और समाज में नफरत फैलाने वाला है. इसके जरिये वह एक मैलिशियस प्रोपगेंडा फैला रहा था, जिससे सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता था.

इस मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा, यूट्यूबर आमिर के खिलाफ मैलिशियस प्रोपगेंडा फैलाने और गाली-गलौज से भरे वीडियो पोस्ट करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया टीम ने इसके चैनल और उससे जुड़े कंटेंट का पूरा विश्लेषण किया है. इस चैनल से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अब आगे क्या?
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और चैनल के अन्य सदस्यों की भी जांच की जा रही है. साथ ही, सोशल मीडिया पर नफरत और भड़काऊ सामग्री फैलाने वाले अन्य चैनलों पर भी नजर रखी जा रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article