कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो IndiGo का रेवेन्यू 24.27% बढ़कर 22,151 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,825 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी ने हर शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
X
IndiGo Results
InterGlobe Aviation Ltd (IndiGo) ने शेयर बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है. IndiGo ने वित्त वर्ष 2025 के चौथी तिमाही में 62 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है. साल दर साल इसका नेट प्रॉफिट 62 फीसदी बढ़कर 3067.5 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. सालभर पहले इसी तिमाही के दौरान इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 1895 करोड़ रुपये था.
कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो IndiGo का रेवेन्यू 24.27% बढ़कर 22,151 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,825 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी ने हर शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है. AGM के दौरान इस डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान होगा. 10 रुपये के फेस वैल्यू पर ये डिविडेंड बांटे जाएंगे.
यात्रियों की संख्या में भी हुआ जबरदस्त इजाफा
InterGlobe Aviation का EBITDAR 6948.2 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं EBITDAR मार्जिन 31.4% हो चुका है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में EBITDAR 4,412.3 रुपये रहा था, जबकि मार्जिन 24.8% ही था. एयरलाइंस ने कहा कि कैपिसिटी 21.0% बढ़कर 42.1 अरब और पैसेजर्स की संख्या 19.6% बढ़कर 31.9 मिलियन हो चुकी है. वहीं पिछले वित्त वर्ष के दौरान इस तिमाही में कैपिसिटी 13.1% बढ़कर 157.5 अरब और पैसेजर्स की संख्या 11.1% बढ़कर 118.6 मिलियन हुई थी.
शानदार नतीजे पेश करने पर हमे गर्व है
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट गिरकर 7258.4 करोड़ रुपये हो गया था, जो एक साल पहले 8172.5 करोड़ रुपये था. हालांकि रेवेन्यू में 17.3% की उछाल आई थी और यह 80,802.9 करोड़ रुपये पर था. IndiGo के सीईओ Pieter Elbers ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के अच्छे रिजल्ट पेश करने पर हमे गर्व हो रहा है. हमने 72,584 मिलियन रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. हमारे पैसेजर्स की संख्या रिकॉर्ड बढ़ रही है.
कल शेयर पर दिखेगा असर
बुधवार को इंडिगो के शेयर मामूली तेजी के साथ 5,456.50 रुपये पर क्लोज हुए. छह महीने में यह शेयर 34 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जबकि एक साल में 26 फीसदी और पांच साल में 460 फीसदी चढ़ा है. अब कंपनी के आए शानदार नतीजे के बाद कल ये शेयर फोकस में रह सकता है.
(नोट-किसी भी कंपनी के शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)