भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में एक और चोट का झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज़ आकाश दीप जांघ में हल्की चोट (ग्रॉइन निगल) के कारण मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इससे पहले ही अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होकर मैच से बाहर हो चुके हैं.
अनकैप्ड हरियाणा पेसर अंशुल कम्बोज, जिन्हें कवर के तौर पर टीम में जोड़ा गया था अब अपना डेब्यू करने के बेहद करीब हैं. टीम मैनेजमेंट अंशुल और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में चुन सकती है. इस पर अंतिम फैसला बुधवार सुबह लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'वो जहीर-बुमराह की तरह खतरनाक', अश्विन ने इस गेंदबाज को तुरंत टीम में शामिल करने की दी सलाह
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत को मिली राहत
भारत को हालांकि एक राहत की खबर भी मिली है और वह है जसप्रीत बुमराह की वापसी. यह इस पांच मैचों की श्रृंखला में बुमराह का तीसरा टेस्ट होगा, जिसे वह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत खेलेंगे. उम्मीद है कि मैनचेस्टर का मौसम भी बुमराह पर गेंदबाज़ी का बोझ कम कर सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: नीतीश रेड्डी बाहर, अंशुल कम्बोज IN... भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी पर BCCI ने दिया अपडेट
भारत की चौथे टेस्ट के लिए टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज.
---- समाप्त ----