ये दोस्ती है बेमिसाल... एक ही कार में मीटिंग के लिए पहुंचे मोदी-पुतिन, चीन से आई ट्रंप को टेंशन देने वाली तस्वीर

1 week ago 1

चीन से एक मोदी और पुतिन की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेचैनी और बढ़ सकती है. भारत और रूस के रिश्तों में खटास डालने की कोशिशें नाकाम हो गई हैं, क्योंकि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही कार मे सवार होकर द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे हैं.

X

 ITG)

एक ही कार में साथ बैठे दिखे मोदी और पुतिन (Photo: ITG)

चीन के तियानजीन में शंघाई शिखर संगठन की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिढ़ाने वाली एक और तस्वीर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में सफर करके द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे. भारत-रूस की दोस्ती तोड़ने के लिए की गईं ट्रंप की लाख कोशिशें बेकार होती नजर आ रही हैं, क्योंकि मोदी-पुतिन औपचारिक स्तर की बातचीत से पहले रिश्तों को पर्सनल टच देने के लिए एक ही कार में बैठे नजर आए हैं.

यह कार चीन की सरकार की तरफ से मुहैया कराई गई थी. लेकिन जब पुतिन और मोदी द्विपक्षीय बातचीत के लिए निकले तो उन्हें एक ही कार में बैठकर सफर करने का विकल्प चुना. यह तस्वीर ट्रंप को एक संदेश भी है, क्योंकि अमेरिका साफ तौर पर कहता आया है कि अगर भारत, रूस के तेल खरीदना बंद कर दे तो उसे टैरिफ में रियायतें मिल सकती हैं. लेकिन भारत अपने नागरिकों के हितों को सबसे ऊपर रखने के लिए और वैश्विक स्थिरता के लिए रूस से तेल खरीद रहा है.

After the proceedings at the SCO Summit venue, President Putin and I travelled together to the venue of our bilateral meeting. Conversations with him are always insightful. pic.twitter.com/oYZVGDLxtc

— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025

पीएम मोदी ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय वार्ता स्थल पर साथ-साथ गए. उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है.'

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article