RBSE 12th Class Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम कल जारी हो जाएंगे. एक साथ साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के परिणाम शाम 5 बजे आ जाएंगे.
X
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल
Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए जाएंगे. परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी और उनके पैरेंट्स जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और आजतक की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम कल जारी हो जाएंगे. एक साथ साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के परिणाम शाम 5 बजे जारी होगा. शिक्षामंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन परिणाम की घोषणा करेंगे. इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट परीक्षा के लिए पंजीकृतथे.
यहां देखें रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Arts) रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Sc) रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Comm) रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट 2025 (Varishtha Upadhyay Result 2025)
राजस्थान बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप आजतक की वेबसाइट पर भी परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद आप सबसे पहले आजतक की वेबसाइट पर जाएं, जहां होमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा. यहां अपना रोल नंबर डालकर आप परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, बोर्ड ने 12वीं कक्षा कॉमर्स में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय का प्रश्न-पत्र दोबारा आयोजित करवाया था.