रीवा में उफनती नदी में 2 घंटे तक प्रसव पीड़िता को लेकर जा रहा वाहन फंसा रहा और दर्द से प्रसव पीड़िता की मौत हो गई. मामला रीवा जिले के तराई अंचल जवा बरहटा गांव का है.
X
रीवा में प्रसव पीड़िता को लेकर जा रहा वाहन उफनती नदी में फंस गया (फोटो- ITG)
मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में लीला साहू के गांव की सड़क का मामला सुलझा नहीं था, उससे पहले ही सोमवार को रीवा में डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल जा रही एक प्रसूता की रास्ते में दर्द से तड़प कर मौत हो गई. बताया जाता है कि प्रसूता को लेकर जा रहा वाहन मूसलाधार बारिश की वजह से उफनती नदी पार नहीं कर पाया. करीब 2 घंटे तक ग्रामीणों द्वारा वाहन को निकालने की कोशिश की जाती रही, लेकिन वाहन नहीं निकला.
मामला रीवा जिले के तराई अंचल जवा बरहटा गांव का है. जवा तहसील में इन दिनों मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाकर रखी है. भनिगंवा क्षेत्र में हालात बद से बदतर हो गए हैं. बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर हैं. ऐसी ही उफान मारती नदी में एक प्रसूता का वाहन घंटों तक फंसा रहा और बिना उपचार के ही तड़प -तड़पकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: घर से 10 KM पहले कीचड़ में फंस गई एंबुलेंस, प्रसव पीड़ित महिला को ग्रामीणों ने कंधे पर लादकर पहुंचाया- VIDEO
मिली जानकारी के अनुसार भनिगंवा गांव की रहने वाली प्रिया रानी कोल की प्रेगनेंसी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे जवा अस्पताल लेकर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में महना नदी का उफान तेज था. इसलिए सभी लोग नदी के एक तरफ ही अटके रह गए. करीब दो घंटे तक प्रिया रानी कोल तड़पती रही. इस दौरान गांव के ही झोला छाप डॉक्टर को बुलाकर लाया गया. जिसने प्रसूता के मृत होने की पुष्टि कर दी.
परिजनों ने बताया कि प्रिया रानी के पहले से एक बेटा है. सोमवार को अचानक प्रिया को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसे घर वाले अस्पताल लेकर जाने लगे. हालांकि, बाढ़ के चलते अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतें आई और तबीयत ज्यादा खराब होने से प्रिया रानी की मौत हो गई.
प्रिया के ससुर ने बताया कि बाढ़ के चलते उफान आने के कारण परिवार करीब 40 किलोमीटर का चक्कर काटकर महिला के शव को मायके से ससुराल लेकर आया. जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने इलाके में खराब सड़क को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश में उन्हें इस तरह की समस्या से जूझना पड़ता है. बावजूद इसके प्रशासन उन्हें जरूरी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पा रहा है.
---- समाप्त ----