शेयर बाजार में गिरावट पर ब्रेक... सेंसेक्स खुलते ही 350 अंक उछला, ये 10 स्टॉक बने रॉकेट

1 week ago 1

Stock Market: शेयर बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत से ही बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई, तो बीते कारोबारी दिन मंगलवार को ये धड़ाम नजर आया. वहीं आज बुधवार को दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ ओपन हुए.

X

शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत

शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत

भारत और पाकिस्तान में सीजफायर (India-PAK Ceasefire) होने के बाद भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जहां ताबड़तोड़ तेजी आई, तो अगले ही दिन सेंसेक्स-निफ्टी भरभराकर टूटे. वहीं सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार की बात करें, तो मार्केट की ओपनिंग ग्रीन जोन में हुई और बीते दिन की गिरावट पर ब्रेक लगा नजर आया. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलने के साथ ही 350 अंक से ज्यादा उछल गया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) ने 120 अंक चढ़कर कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Share) छलांग लगाता हुआ नजर आया. 

कल फिसला था शेयर बाजार
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटे थे. सेंसेक्स ने 82,249.60 के लेवल पर ओपन होकर कारोबार की शुरुआत की थी और अंत में 1281.68 अंक या 1.55 फीसदी की गिरावट लेकर 81,148.22 पर क्लोज हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी दिनभर रेड जोन में नजर आया था. NSE Nifty 24,864.05 पर खुलने के बाद मार्केट बंद होने पर 346.35 अकों की तगड़ी गिरावट लेते हुए 24,578.35 पर बंद हुआ था. 

Live TV

Read Entire Article