एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज होने जा रहा है. यूएई के खिलाफ सूर्या ब्रिगेड अपने अभियान की शुरुआत करेगी. डिफेंडिंग चैम्पियन का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.
कैसा रह सकता है पिच का मिजाज
दुबई की पिच हमेशा बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मौके देती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, जबकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का रोल अहम हो जाता है. मिडिल ओवरों में स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में एशिया कप 2025 के सभी मुकाबलों का प्रसारण Sony Sports Network पर होगा. इसके अलावा फैंस इस मैच को Sony LIV ऐप पर लाइव देख सकते हैं.
भारत बनाम यूएई: कौन होगा हावी?
कागज़ पर देखा जाए तो भारत इस मुकाबले का प्रबल दावेदार है. टीम इंडिया का हर विभाग- बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर विकल्प यूएई की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत नजर आता है. यूएई की टीम हालांकि युवा खिलाड़ियों से भरी है और वे भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव अपने लिए बड़ा मौका मानेंगे.
यह भी पढ़ें: 'वह बड़ा स्टार, उसे OUT करना...', एशिया कप टीम से यशस्वी को बाहर करने पर भड़का ये दिग्गज
यूएई के कोच लालचंद राजपूत ने मैच से पहले कहा था कि यूएई की टीम कमाल कर सकती है. उन्होंने कहा था की टीम के सभी खिलाड़ी इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं.
संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें: 'प्लेइंग 11 मैसेज कर दूंगा', संजू के सवाल पर सूर्या ने लिए रिपोर्टर से मजे, बोले-सर...
यूएई: मोहम्मद वसीम (कप्तान), राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), मोहम्मद फारूक, अलीशान शराफू, मोहम्मद ज़ोहेब, आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, सगीर खान, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद रोहिद.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 14 सितंबर को एशिया कप में होनी है भिड़ंत
भारत का पूरा स्क्वॉडः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 का फुल शेड्यूल
संयुक्त अरब अमीरात का पूरा स्क्वॉडः : मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान, मुहम्मद फारूक और मुहम्मद जवादुल्लाह.
---- समाप्त ----