नेपाल में सोमवार से शुरू हुए Gen-Z रिवोल्यूशन को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीच चुका है और इस एक दिन के भीतर काठमांडू में काफी कुछ बदल गया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा हो चुका है, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल भी इस्तीफा दे चुके हैं, इसके अलावा पांच अन्य मंत्री भी पद छोड़ चुके हैं. विपक्षी दल राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 25 से ज्यादा सांसद सामूहिक इस्तीफा दे चुके हैं. नेपाल के संसद भवन से लेकर सुप्रीम कोर्ट अब प्रदर्शनकारियों की जद में हैं और पूरे काठमांडू पर आम जनता का कब्जा है.
अंतरिम सरकार के गठन की मांग
सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाने का फैसला बीते दिन ही वापस ले लिया था और मंगलवार को पीएम ओली ने भी पद से इस्तीफा दे दिया. बावजूद इसके प्रदर्शनकारी वापस लौटने को तैयार नहीं हैं. कई मंत्री निशाने पर हैं, यहां तक कि नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और विदेश मंत्री आर्जू राणा देउबा पर हमला किया और उनकी पिटाई कर दी. प्रदर्शनकारियों ने देश के वित्त मंत्री को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अब नेपाल... चार साल में भारत के 4 पड़ोसी देशों में 'तख्तापलट'
सोशल मीडिया बैन, भ्रष्टाचार और नेपोटिज्म के खिलाफ शुरू हुआ यह Gen-Z प्रोटेस्ट अब तख्तापलट की शक्ल ले चुका है. प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा इसका सबूत है. लेकिन अब प्रदर्शनकारियों की मांग है कि काठमांडू के मेयर बालेन शाह को अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री बनाए जाए. साथ ही ओली के इस्तीफे के बाद संसद को भंग किया जाए और देश में फिर से चुनाव कराए जाएं.
बालेन शाह की युवाओं से अपील
बालेन शाह ने भी एक्स पर प्रदर्शनकारियों से शांति बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'संयम बरतें और शांति बनाए रखें, क्योंकि मांगें पूरी हो चुकी हैं. आपके शहीदों के जवाब में पहले ही इस्तीफा आ चुका है. अब समय है कि देश का नेतृत्व करने का. आपकी पीढ़ी को ये करना होगा, इसके लिए तैयार रहें. साथ ही, सेना प्रमुख से बातचीत करने के लिए भी तैयार रहें. लेकिन याद रहे, किसी भी बातचीत से पहले संसद को भंग करना ज़रूरी है.'
ये भी पढ़ें: कौन हैं बालेन शाह? जिन्हें सत्ता सौंपने की मांग कर रहे नेपाल के Gen-Z आंदोलनकारी
बालेन शाह जिन्हें बालेंद्र शाह के नाम से भी जाना जाता है, काठमांडू के मौजूदा मेयर हैं और उन्हें इस पूरे Gen-Z आंदोलन का चेहरा माना जा रहा है. बालेन शाह ने सिविल इंजीनियर के तौर पर अपना करियर शुरू किया और फिर राजनीति में दाखिल हो गए. खास लाइफ स्टाइल और पहनावे ने बालेन शाह को नेपाल में एक यूथ आइकन बना दिया. उनका प्रभाव ऐसा है कि साल 2023 में टाइम मैगजीन ने बालेन शाह को 100 सबसे प्रभावशाली लोगों को शामिल किया था. वह निर्दलीय चुनाव लड़कर काठमांडू के मेयर बने हैं और उनका कोई राजनीतिक इतिहास नहीं रहा है. यही बात युवाओं के दिल में उन्हें खास जगह देती है.
काठमांडू में सोमवार से शुरू हुए प्रदर्शन को बालेन शाह ने अपना नैतिक समर्थन दे रखा था और उनका कहना कि आयु सीमा की वजह से वह सड़कों पर उतरकर इसका हिस्सा नहीं बन सकते. बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर बताया कि ये Gen-Z प्रदर्शन है, आयोजकों ने इसमें शामिल होने के लिए 28 साल से कम की उम्र तय की है, फिर भी वह युवाओं की आवाज को सुनना जरूरी समझते हैं.
---- समाप्त ----