'PAN PAN PAN...', इमरजेंसी लैंडिंग से पहले इंडिगो पायलट ने दिया था ये मैसेज!

12 hours ago 1

Indigo Flight Engine Failed: दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट को इंजन फेल होने के कारण डायवर्ट कर दिया गया, जिसके बाद उसे मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग से पहले, पायलट ने 'पैन पैन पैन' की मैसेज दिया. आइए समझते हैं इस कोडवर्ड का मतलब क्या है.

पैन पैन पैन (PAN PAN PAN) का मतलब क्या है?

दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट का एक इंजन जब हवा में ही फेल हो गया, तो पायलट ने 'पैन पैन पैन' का मैसेज दिया. यह कॉल एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (ATC) को सूचित करती है कि विमान में कोई समस्या आ रही है जिसके लिए प्राथमिकता से निपटने की आवश्यकता है.

यह कॉल यह संकेत देती है कि स्थिति गंभीर है, लेकिन अभी गंभीर नहीं है. उदाहरण के लिए, दो इंजन वाले विमान में एक इंजन फेल हो गया है जबकि दूसरा अभी भी काम कर रहा है. 

'पैन पैन पैन' कॉल यह सुनिश्चित करता है कि एटीसी तत्काल ध्यान दे. जैसे हवाई क्षेत्र को खाली करना, विमान को लैंडिंग के लिए प्राथमिकता देना और आपातकालीन सेवाएं तैयार करना.

May Day से कितना अलग है Pan Pan Pan?

'पैन पैन पैन' एक रेडियो संकटकालीन कॉल है जिसका उपयोग पायलट किसी आपातकालीन स्थिति का संकेत देने के लिए करते हैं, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है, लेकिन यह 'मेडे' कॉल जितनी गंभीर नहीं होती. 

किसी भी फ्लाइट में 'मेडे कॉल' (Mayday Call) एक इमरजेंसी मैसेज होता है, जो पायलट उस वक्त देता है जब विमान किसी गंभीर संकट में हो और यात्रियों या क्रू की जान को खतरा हो. जैसे कि विमान का इंजन फेल होना, विमान में आग लगना, हवा में टकराव का खतरा, या हाईजैक जैसी स्थिति बन जाए. 

इंडिगो दिल्ली-गोवा फ्लाइट में क्या हुआ?
एयरबस A320neo द्वारा संचालित इस विमान में 191 लोग सवार थे. यह विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोवा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बीच उड़ान में इंजन में खराबी आने के कारण इसे मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. विमान रात 9:53 बजे सुरक्षित उतर गया.

मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब इंडिगो का विमान भुवनेश्वर से लगभग 100 समुद्री मील उत्तर में उड़ान भर रहा था. एक अधिकारी ने कहा, "पायलट ने इंजन नंबर 1 में खराबी के कारण 'पैन पैन पैन' घोषित किया."

इंडिगो का बयान
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि "तकनीकी खराबी" के कारण विमान को मुंबई की ओर मोड़ना पड़ा. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, "16 जुलाई को दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते समय उड़ान संख्या 6E 6271 में तकनीकी खराबी का पता चला है. सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान को मोड़कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा जा चुका है."

---- समाप्त ----

Read Entire Article