बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? असिस्टेंट कोच ने दिया अपडेट, पंत पर कही ये बात

5 hours ago 1

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेलना है. इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहता है कि बुमराह इस अहम मुकाबले में खेलें.

रयान टेन डोशेट ने बेकेनहैम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'जसप्रीत बुमराह को लेकर हम अंतिम फैसला मैनचेस्टर में लेंगे. सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है, इसलिए हम उन्हें खिलाने के पक्ष में है. लेकिन हमें बड़े तस्वीर भी देखनी होगी. हम कितने दिनों की क्रिकेट की उम्मीद करते हैं, मैनचेस्टर में जीतने की सबसे अच्छी संभावना क्या है. इसके बाद ओवल टेस्ट में हमारी रणनीति क्या होगी, ये सब ध्यान में रखना होगा.' टेन डोशेट ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर भी अपडेट दिया.

भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद बेकेनहैम के काउंट्री ग्राउंड में प्रैक्टिस सत्र में भाग लिया. इसके बाद टीम के खिलाड़ी मैनचेस्टर के लिए रवाना हो गए. जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट मैच में पहली पारी में पांच विकेट झटके थे, इसके बाद उन्हें एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया. फिक बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. बुमराह ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक चार पारियों में28.09 की औसत से 12 विकेट लिए हैं.

सिराज को लेकर क्या कहा?

रयान टेन डोशेट ने कहा कि भले ही जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर बात हो रही हो, लेकिन मोहम्मद सिराज के वर्कलोड का भी ध्यान रखना जरूरी है. सिराज ने मौजूदा सीरीज में 13 विकेट लिए हैं और वो फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं. टेन डोशेट ने कहा, 'ये एक लंबा दौरा रहा है. बुमराह के वर्कलोड पर काफी बात हुई है, लेकिन हमें सिराज को मैनेज करना होगा. हम अक्सर मान लेते हैं कि सिराज जैसा गेंदबाज होना सामान्य बात है. जबकि सच बात यह है कि उनके जैसा गेंदबाज होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.'

रयान टेन डोशेट ने आगे बताया, 'वो (मोहम्मद सिराज) भले हर बार विकेट न लें, लेकिन उनका जज्बा देखने लायक होता है. हर बार जब वो गेंदबाजी करते हैं, तो लगता है कि कुछ खास होने वाला है. सिराज कभी मेहनत से पीछे नहीं हटते, इसलिए उनके वर्कलोड को मैनेज करना और भी जरूरी हो जाता है, ताकि वो फिट रहें और लगातार अपना बेस्ट दे सकें.'

पंत क्या खेलेंगे चौथा टेस्ट मैच?
रयान टेन डोशेट ने ऋषभ पंत को लेकर कहा, 'वो मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने तीसरे टेस्ट में काफी दर्द के साथ बैटिंग की. लेकिन अब उनकी उंगली बेहतर होती जा रही है. विकेटकीपिंग सबसे आखिरी स्टेज है. यह तय करना होगा कि वो कीपिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं या नहीं. हम दोबारा उस स्थिति में नहीं जाना चाहते, जहां हमें पारी के बीच में कीपर बदलना पड़े. आज उन्होंने आराम किया. हम उनकी उंगलियों को जितना हो सके, आराम दे रहे हैं. उम्मीद है कि वो मैनचेस्टर में पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए पूरी तरह फिट होंगे.'

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article