भारत की ताकत और बढ़ी, पृथ्वी-II और अग्नि-I बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण

5 hours ago 1

भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करते हुए गुरुवार को ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से दो शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों- पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफल परीक्षण किया. इन परीक्षणों ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक मान्य किया. ये परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड (Strategic Forces Command) की निगरानी में आयोजित किए गए.

दो बैलिस्टिक मिसाइलों के सफल परीक्षण की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अभी-अभी आज ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल - पृथ्वी-II और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया गया. सभी परिचालन और तकनीकी मानकों की पुष्टि हो गई है. ये लॉन्चिंग स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड की निगरानी में की गई है.

JUST IN!

Successful test-firing of Short-Range #BallisticMissile - #Prithvi-II and #Agni-1 - was carried out from the Integrated Test Range in #Chandipur, Odisha today. All operational and technical parameters have been validated. The launches were conducted under the aegis of…

— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) July 17, 2025

पृथ्वी-II मिसाइल की खासियत

पृथ्वी-II एक स्वदेशी रूप से विकसित सतह-से-सतह शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) के तहत विकसित किया है. इस मिसाइल की मारक क्षमता 250-350 किलोमीटर है और ये 500-1000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकती है. 

ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और उन्नत जड़त्वीय नेविगेशन सिस्टम (inertial navigation system) से लैस है जो इसे उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य भेदने में सक्षम बनाता है. पृथ्वी-II को 2003 में भारत के रणनीतिक बल कमान में शामिल किया गया था और यह भारत की परमाणु निवारण नीति का एक अभिन्न हिस्सा है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article