सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने देखा होगा कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था. कैसे हिंदुओं की डेमोग्राफी को बदलने के लिए लगातार उनपर अत्याचार करवाए जाते थे. कैसे दंगे करवा करके इलाकों को 'हिंदू विहीन' कर दिया जाता था.
X
सीएम योगी ने संभल मामले पर रिएक्ट (फाइल फोटो)
संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी भी क्षेत्र की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) को बदलने नहीं देगी और जो ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे खुद पलायन करना पड़ेगा. यह बयान साफ तौर पर दर्शाता है कि योगी सरकार इस मुद्दे को लेकर कितनी गंभीर है और किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना चाहती है.
दरअसल, प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने संभल मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में "चुन चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था." सीएम ने आरोप लगाया कि पहले की सरकारें जानबूझकर हिंदुओं की डेमोग्राफी को कम करके उन पर अत्याचार करवाती थीं और दंगे कराकर क्षेत्रों को "हिंदू विहीन" बना देती थीं.
सीएम योगी ने साफ किया कि अब 'डबल इंजन' की सरकार है, जो किसी भी क्षेत्र की डेमोग्राफी को नहीं बदलने देगी. जो कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे खुद प्रदेश/जिले से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. क्योंकि, अब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा है. अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं.
---- समाप्त ----