'अब भारत रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा...', ट्रंप ने पीएम मोदी से ट्रेड पर बात करने का किया दावा

13 hours ago 1

व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के लोगों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी से फ़ोन पर बात की. शानदार बातचीत हुई. हमने व्यापार पर बात की और कई चीजों पर चर्चा हुई, लेकिन ख़ास तौर पर व्यापार की दुनिया पर. वे इस विषय में बहुत रुचि रखते हैं.

ट्रंप ने बताया कि बातचीत में क्षेत्रीय शांति का मुद्दा भी आया. उन्होंने कहा, "हमने कुछ समय पहले भारत और पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध न हो, इस पर भी बात की थी. मुझे लगता है कि व्यापार का मामला इसमें जुड़ा होने की वजह से मैं इस बारे में बात कर सका. आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं है, और यह बहुत अच्छी बात है."

उन्होंने यह भी दोहराया कि भविष्य में भारत रूसी तेल की बड़ी मात्रा में खरीदारी नहीं करेगा. 

भारत की तरफ से कोई पुष्टि नहीं

भारत ने ट्रंप के इन ताज़ा दावों की पुष्टि नहीं की है. यह कोई नई बात नहीं. एक सप्ताह पहले भी ट्रम्प ने इसी तरह का दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, जिसमें मोदी ने भरोसा दिलाया कि नई दिल्ली रूस से तेल खरीदना बंद कर देगी. ट्रंप ने इसे यूक्रेन युद्ध को लेकर मॉस्को को अलग-थलग करने के अपने प्रयासों में "एक बड़ा कदम" बताया था.

लेकिन भारत ने उस समय भी इस बयान को पूरी तरह से नकार दिया था. विदेश मंत्रालय (MEA) ने स्पष्ट रूप से कहा था, "कल दोनों नेताओं के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई थी."

#WATCH | Washington, DC | On the occassion of Diwali, US President Donald Trump says, "Let me extend our warmest wishes to the people of India. I just spoke to your Prime Minister today. Had a great conversation. We talked about trade... He's very interested in that. Although we… pic.twitter.com/xqQeNKnIpq

— ANI (@ANI) October 21, 2025

ट्रेड टेंशन का इतिहास

डोनाल्ड ट्रंप के ये बयान ऐसे समय आया है जब वाशिंगटन और दिल्ली के बीच व्यापारिक तनाव जारी है. भारत के रूसी तेल खरीदने के जवाब में ट्रंप ने भारतीय सामान पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाया है, जिससे इस साल भारत से आयात पर कुल शुल्क दर लगभग 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: 7 विमान मार गिराए गए... ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक के बीच सीजफायर करवाने का श्रेय, न्यूक्लियर जंग रुकवाने का दावा

दिन में पहले, ट्रंप ने अपनी शुल्क नीति का बचाव करते हुए दावा किया कि इसने न केवल अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, बल्कि संभावित युद्धों को भी रोका है. उन्होंने कहा, "मैंने आठ युद्धों का उल्लेख किया. उनमें से पांच पूरी तरह से व्यापार और शुल्क पर आधारित थे."

भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का दावा

ट्रंप ने दावा किया कि उनके व्यापारिक कूटनीति के हस्तक्षेप से एक बड़ा संघर्ष टल गया. उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ रहे थे. दो परमाणु शक्तियां और गंभीर परमाणु. सात विमान गिराए गए थे. वे जाने के लिए तैयार थे, और मैंने उन्हें फोन किया."

उन्होंने बताया कि उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि सैन्य संघर्ष उनके अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को प्रभावित करेगा. ट्रंप के मुताबिक, "मैंने कहा, 'तुम युद्ध करोगे और हम कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे.' उन्होंने कहा, 'एक का दूसरे से क्या लेना-देना?' मैंने कहा, 'बहुत कुछ. तुम परमाणु शक्तियां हो. अगर तुमने ऐसा किया तो हम कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे.'"

भारत ने लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावों को नकारा है. भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि युद्धविराम की समझ सीधे दोनों देशों के डायरेक्टर्स जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMOs) के बीच संवाद से हासिल हुई थी, किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से नहीं.

---- समाप्त ----

Read Entire Article