WhatsApp पर आया धमाकेदार Scam Alert फीचर, सालों से था इंतजार

3 hours ago 1

WhatsApp scam alerts

Meta ने WhatsApp और Facebook के लिए कुछ जरूरी अपडेट्स जारी किए हैं. ये अपडेट स्कैम अलर्ट को लेकर है, जो यूजर्स को स्क्रीन शेयर करने से बचाएगा. इसकी वजह से स्कैमर्स आपकी डिटेल्स चुरा नहीं पाएंगे. कई यूजर्स इस फीचर की वजह से स्कैम का शिकार हो गए थे. (Photo: Unsplash)

WhatsApp scam alerts

यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए Meta अपने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए नया अपडेट लेकर आया है. इस अपडेट के तहत मेटा यूजर्स को किसी कॉल को जॉइन करने से पहले संभावित स्कैम के बारे में वार्निंग देगा. (Photo: Unsplash)

WhatsApp scam alerts

मेटा का ये टूल सिर्फ वॉट्सऐप नहीं बल्कि दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा. हालांकि, इसका मुख्य असर वॉट्सऐप यूजर्स पर ही पड़ेगा. मेटा का कहना है कि वॉट्सऐप वॉर्निंग यूजर्स की स्क्रीन पर फ्लैश होगी. ये वॉर्निंग तब दिखेगी जब आप स्क्रीन शेयर करने वाले होंगे. (Photo: Unsplash)

WhatsApp scam alerts

हालांकि, वॉर्निंग अनजान नंबर से स्क्रीन शेयर करने पर दिखेगी. इसमें लिखा होगा कि अपनी स्क्रीन सिर्फ जानने वाले लोगों से ही शेयर करें. वे आपके डिस्प्ले पर क्या चल रहा है ये देख पाएंगे, इसमें आपकी सेंसिटिव जानकारी भी शामिल होगी. (Photo: Unsplash)

WhatsApp scam alerts

वॉट्सऐप ने साफ किया है कि ये फीचर पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है और इसे वॉट्सऐप की ओर से रिकॉर्ड नहीं किया जाता है. पिछले कुछ समय में लोग इस फीचर की वजह से स्कैम का शिकार हुए हैं और उन्हें फानेंशियल नुकसान उठाना पड़ा है. (Photo: Unsplash)

WhatsApp scam alerts

मेटा के इस सेफ्टी टूल की वजह से वॉट्सऐप के जरिए होने वाले फ्रॉड्स और स्कैम में कमी आएगी. हालांकि, इसके बाद भी लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है. उसके बिना स्कैमर्स किसी दूसरे तरीके से आपको अपने जाल में फंसा लेंगे. (Photo: Unsplash)

WhatsApp scam alerts

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट्स जोड़ता रहता है. कंपनी जल्द ही अनजान यूजर्स की ओर से मैसेज की लिमिट तय कर सकती है. यानी किसी अनजान नंबर से आपको सीमित मैसेज ही आएंगे. (Photo: Unsplash)

Read Entire Article