'आरोपी की पत्नी ने दी थी धमकी', DU छात्रा का तेजाब कांड में खुलासा

3 hours ago 1

राजधानी दिल्ली एक बार फिर एसिड अटैक की वारदात से दहल गई, जहां नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली यून‍िवर्स‍िटी (DU) की छात्रा पर उसके परिचित जितेंद्र ने अपने दो साथियों, ईशान और अरमान, के साथ मिलकर तेजाब फेंक दिया. पीड़िता के अनुसार आरोपी की पत्नी सरिता ने उसे धमकी देते हुए कहा था, 'मैं दिल्ली खराब कर दूंगी और मारने की भी दी थी'.

Read Entire Article