'तब मुझे लग गया था कि मेरा करियर अब खत्म', शिखर धवन ने किया हैरान करने वाला खुलासा

1 week ago 1

शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर अचानक खत्म हो गया था. एक समय भारत की सीमित ओवरों की टीम के अहम सदस्य रहे इस आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को उनके योगदान के अनुरूप विदाई नहीं मिल सकी. धवन ने भारत की वनडे और टी20 सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, विशेष रूप से 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में, जहां उन्होंने 5 मैचों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने वनडे विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया और 53.70 की औसत से रन बनाए. 

उनके लगातार प्रदर्शन ने 2011 के विश्व कप खिताब के बाद भारत को हर वैश्विक टूर्नामेंट में दावेदार बनाए रखा, भले ही टीम कोई और ट्रॉफी नहीं जीत सकी. लेकिन एक समय बाद टीम इंडिया ने भविष्य की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया.

यह भी पढ़ें: 39 साल के शिखर धवन ने शेयर किया फिटनेस सीक्रेट, बताया कैसे रखते हैं खुद को फिट

इसी दौरान झारखंड के निर्भीक बल्लेबाज़ ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया और वनडे में सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज़ बन गए. बाद में शुभमन गिल ने 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 208 रन बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. धवन को उसी समय आभास हो गया कि भारतीय टीम में उनके सफर का अंत अब निकट है.

क्या बोले शिखर धवन

धवन ने एक मीडिया बातचीत में कहा, 'मैं बहुत सारे अर्धशतक बना रहा था. 100 नहीं बना, लेकिन 70-70 रन बन रहे थे. जब ईशान किशन ने 200 रन बनाए, तब मेरी अंतरात्मा ने कहा कि बेटा, अब तेरा समय पूरा हो गया. वही हुआ भी. फिर मुझे याद है कि मेरे दोस्त मुझसे मिलने आए कि शायद मैं बहुत दुखी हो जाऊंगा, लेकिन मैं तो मज़े में था.'

यह भी पढ़ें: 'धोनी से पहली मुलाकात, 0 पर आउट होने का दर्द', क्रिकेटर से लेखक बने शिखर धवन ने खोले दिल के राज

इस पल को और कठिन बना दिया इस बात ने कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अलावा टीम से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया. हालांकि, धवन ने इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लिया और कहा कि यह पेशेवर खेल का हिस्सा है.

Live TV

Read Entire Article