भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड द्वारा पिच की रणनीति में बदलाव की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम का फोकस विपक्ष की योजनाओं पर नहीं, बल्कि परिस्थिति के अनुसार खेलने पर है. हेडिंग्ले और एजबेस्टन जैसी सपाट पिचों पर भारत ने दमदार प्रदर्शन किया है, जहां एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारियों में भारत ने 1000 से अधिक रन बनाए और गेंदबाजों ने 20 विकेट लेकर 336 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
"हम अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं"– पंत
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत ने कहा, 'देखिए, हमारी टीम की योजना होती है कि हम परिस्थिति के अनुसार खेलें. हम यह नहीं सोचते कि विरोधी क्या कर रहे हैं, क्या वे अपनी योजना बदल रहे हैं या नहीं. जो भी हो रहा है, हम उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और वहीं से बेहतर करने की कोशिश करेंगे. सिंपल.'
यह भी पढ़ें: 'रिकॉर्ड पर नहीं देश को जिताने पर...', लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कप्तान गिल को दिग्गज ने दी सलाह
लॉर्ड्स की पिच पर थोड़ी घास नजर आई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिलेगी. बावजूद इसके, पंत का कहना है कि टीम का मकसद वही रहेगा, मैच में 20 विकेट लेना.
"20 विकेट लेना ही हमारा मंत्र है"
पंत ने कहा, 'हमारे लिए चर्चा यह थी कि इंग्लैंड हमें बेहतर विकेट देगा क्योंकि उनकी खेल शैली ही ऐसी है. इसलिए हमारी योजना थी कि बैटिंग फ्रेंडली पिचों पर भी हम 20 विकेट लें. यह पहले से तय था. हमारी बल्लेबाज़ी भी मजबूती दिखा रही है, खासकर जब हमारे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है. जब पंत से बुमराह की खासियत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “उनकी सटीकता, सोचने का तरीका. वो बस कमाल के हैं यार. इंग्लैंड में जब वो गेंदबाज़ी करते हैं, तो विकेटकीपर के लिए बल्लेबाज़ से ज्यादा मुश्किल हो जाता है. ये बात मैं अनुभव से कह रहा हूं.
---- समाप्त ----