अहमदाबाद प्लेन क्रैश: इसी हफ्ते आ सकती है शुरुआती जांच की रिपोर्ट, अहम मीटिंग में हुई चर्चा

1 day ago 2

पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के विमान AI 171 हादसे से जुड़े मामले में नया अपडेट सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, हादसे की शुरुआती रिपोर्ट घटना के 30 दिनों के अंदर पब्लिक होने की उम्मीद है. परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों को हाल ही में हुई एक मीटिंग में बताया गया कि हादसे की जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष घटना के एक महीने बाद, इसी हफ़्ते जारी किए जा सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के टॉप अधिकारियों ने समिति को एआई 171 क्रैश की चल रही जांच के बारे में जानकारी दी और तकनीकी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी. एएआईबी ने समिति को बताया किया कि बोइंग ड्रीमलाइनर के दोनों ब्लैक बॉक्स सही सलामत बरामद कर लिए गए हैं और मौजूदा वक्त में उनकी डिकोडिंग और एनालिसिस किया जा रहा है.

अमरिकी कंपनी के साथ मिलकर हो रही है जांच

एएआईबी, अमेरिका स्थित राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर, डेटा को डिकोड कर रहा है और उसे विमान के तकनीकी मापदंडों से मिला रहा है. एनालिसिस में ब्लैक बॉक्स से मिलने जानकारी को विमान हादसे से कुछ वक्त पहले अहमदाबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ किए गए आखिरी कम्युनिकेशन शामिल है.

इस मकसद के लिए एनटीएसबी द्वारा उपलब्ध कराए गए महत्वपूर्ण तकनीकी उपकरण भारत लाए गए और उन्हें एएआईबी को सौंप दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों ब्लैक बॉक्स को हाई सिक्योरिटी के साथ अलग-अलग विमानों से अहमदाबाद से दिल्ली लाया गया.

यह भी पढ़ें: 'ड्रीमलाइनर सबसे सुरक्षित विमान...', अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर संसदीय समिति में एअर इंडिया का जवाब

मीटिंग में क्या हुआ?

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को हवाई सुरक्षा पर परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक में कई सदस्यों ने नागरिक उड्डयन निरीक्षण पर पैनल द्वारा की गई पिछली सिफारिशों के लागू न किए जाने पर चिंता जताई.

मीटिंग में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA), नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), एयरपोर्ट आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के टॉप अधिकारियों और एअर इंडिया, इंडिगो और हेलिकॉप्टर सेवा हितधारकों सहित एयरलाइन ऑपरेटर्स के सीनियर प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मुआवजे को लेकर मृतकों के परिवार ने लगाए ये आरोप, एअर इंडिया की आई सफाई

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि मीटिंग से पहले, समिति के कुछ सदस्यों ने नागरिक उड्डयन सचिव और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों से एअर इंडिया 171 हादसे के बारे में सीधे पूछताछ करने की योजना बनाई थी, जिसमें हादसे की वजहों, जांच में हुई प्रगति के बारे में जानकारी मांगी गई. 

जेडी(यू) सांसद संजय झा की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक नागरिक विमानन क्षेत्र की सुरक्षा की समग्र समीक्षा के घोषित एजेंडे के साथ हुई, लेकिन 12 जून को अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया हादसे की घटना चर्चा के दौरान केंद्र में रही.
 

---- समाप्त ----

Read Entire Article