Leela Sahu New Video: सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने अपने एक बयान में कहा था कि डिलीवरी की तारीख नजदीक आने पर लीला को अस्पताल के लिए 'उठवा लेंगे.' अब इसी वादे को मुद्दा बनाकर गर्भवती लीला ने सांसद तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वीडियो जारी किया है.
X
लीला साहू ने नया वीडियो जारी किया.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने नया वीडियो जारी कर गर्भवती अवस्था में सांसद राजेश मिश्रा से उनका वादा पूरा करने की अपील की है. सांसद ने अपने एक बयान में कहा था कि डिलीवरी की तारीख नजदीक आने पर लीला को अस्पताल के लिए 'उठवा लेंगे.' अब इसी वादे को मुद्दा बनाकर गर्भवती लीला ने सांसद तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वीडियो जारी किया है.
सीधी जिले के खड्डी खुर्द बगैया टोला की रहने वाली लीला साहू ने सांसद से अपील करते हुए कहा, "अब जरूरत है...आप अपना वादा पूरा कीजिए...वो दिन आ गया, जिस दिन के लिए आप सीना ठोककर कह रहे थे कि हम लीला साहू को उठवा लेंगे...मतलब प्रसव के लिए उठवा लेंगे. अब लीला साहू प्रसव पीड़ा से जूझ रही हैं...वो आपसे अपील कर रही हैं कि सांसद जी, अब हेलीकॉप्टर भेज दीजिए...क्योंकि अब उन्हें दर्द हो रहा है...और यह दर्द प्रसव से पहले वाला है."
हालांकि, इससे पहले कल सुबह लीला साहू की देवरानी को प्रसव पीड़ा के दौरान एंबुलेंस बुलाई गई, जो उनके घर तक पहुंच गई थी. एंबुलेंस ने लीला की देवरानी को अस्पताल पहुंचाया था.लेकिन लीला साहू सांसद के वादे के पूरा होने का इंतजार कर रही हैं.
सांसद ने सड़क बनवाने का भी वादा किया था, लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. हालांकि, स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने अपने निजी खर्चे पर सड़क का अस्थाई निर्माण शुरू करवाया है. दरअसल, लीला साहू पिछले एक साल से अपने गांव की सड़क के लिए अभियान चला रही हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.
---- समाप्त ----