प्लेबैक सिंगर शान अपने गाए गानों के लिए तो फेमस हैं ही लेकिन अब वो अपने गाली-गलौच की आदत से जाने जाते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद शान का मानना है. उनका कहना है कि जेनZ उन्हें 'अब्यूसर अंकल' कहती है. लॉकडाउन के दिनों में, जब सब लोग लगातार सोशल मीडिया पर स्क्रोल कर रहे थे, उसी समय शान की इंस्टाग्राम लाइव का एक पल बहुत वायरल हो गया.
लेकिन जिस तरह से उन्होंने सोचा था, वैसा नहीं हुआ. फैंस के साथ एक आम बातचीत अचानक ऐसा मीम बन गई, जो आज तक उनका पीछा करता है.
क्यों दी थी गाली?
माशेबल से बातचीत में शान ने बताया कि ये मशहूर क्लिप कैसे बनी. उन्होंने कहा- मैं कमेंट्स पढ़ रहा था, और मैंने अपनी ऐनक नहीं पहनी थी. मुझे ये नहीं पता था कि लोग कमेंट्स में एक-दूसरे को गालियां भी देते हैं. जब मैं कमेंट्स पढ़ रहा था, तो एक में लिखा था, ‘अबे ए #@$&’. मैंने वो पढ़ दिया, और किसी ने उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली, जिससे वो मीम बन गया.
बच्चों के दोस्त करते हैं सवाल
इंटरनेट ने इस क्लिप को हाथों-हाथ ले लिया और शान ट्रेंड करने लगे. लेकिन अपनी आवाज के लिए नहीं, बल्कि उस एक पल के लिए. शान कहते हैं- अब वो मीम मेरी पहचान बन गई है. आजकल के बच्चे और यंग मिलेनियल्स मुझे गायक के तौर पर नहीं, बल्कि उस गाली वाले मीम से जानते हैं. यहां तक कि मेरे बच्चों के दोस्त भी जब मुझे देखते हैं तो हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं — अरे, ये तुम्हारे पापा हैं? जब उन्हें बताया जाता है कि हां, ये सिंगर शान हैं, तो वे मानते नहीं, और वो मीम दिखाते हैं.
क्यों भड़के थे शान?
असल में इस मीम की शुरुआत शान की लाइवस्ट्रीम पर ट्रोल्स की गंदी भाषा से हुई थी. इससे परेशान होकर शान ने सबको संबोधित किया और कहा- ये सब बोलना बंद करो यार, क्या है ये? तमीज से बात करेंगे, गाली-गलौच मत करो. इससे तुम्हारा असली रंग पता चलता है.
बात तब और बढ़ गई, जब किसी ने कमेंट में पूछा कि वो कौन हैं. शान ने जवाब दिया- अपने मां-बाप से पूछो कि मैं कौन हूं, अपने टीचर्स से पूछो. मैंने गाने कम भी गाए हों, कम फेमस भी हूं, फिर भी मुझे खुद को बताने की जरूरत नहीं है.
शान के हम भाषा और स्टाइल के गाने गाए हैं. वो 'तन्हा दिल', 'चांद सिफारिश', 'दस बहाने' और 'बहती हवा सा था वो' जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं.
---- समाप्त ----