अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते के दायरे का बखान करते हुए कहा, "इस समझौते से लाखों नौकरियां पैदा होंगी, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ." उन्होंने दावा किया कि इससे होने वाले मुनाफे का 90 फीसदी अमेरिका को मिलेगा.
X
जापान के साथ अमेरिकी की ट्रेड डील का ऐलान (File Photo)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस और जापान के बीच हुए 'अब तक के सबसे बड़े समझौते' के पूरा होने का ऐलान कर दिया है. इस समझौते में कुल 550 अरब डॉलर का जापानी निवेश और 15 फीसदी रेसीप्रोकल टैरिफ शामिल है. ट्रंप ने समझौते के दायरे का बखान करते हुए कहा, "इस समझौते से लाखों नौकरियां पैदा होंगी, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ." उन्होंने दावा किया कि इससे होने वाले मुनाफे का 90 फीसदी अमेरिका को मिलेगा.
---- समाप्त ----