ओडिशा के बालासोर जिले के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की बीएड छात्रा की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 20 वर्षीय यह छात्रा कॉलेज परिसर में खुद को आग लगाने के बाद बीते कुछ दिनों से भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती थी, जहां सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है. उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के ख़िलाफ़ आवाज उठाई - लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया. जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे."
यह भी पढ़ें: ओडिशा: जिंदगी की जंग हार गई छात्रा, AIIMS भुवनेश्वर में तोड़ा दम... HOD के यौन उत्पीड़न से तंग आकर किया था आत्मदाह
"ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है"
राहुल गांधी ने कहा, "हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा - और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया. ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है. मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर - देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप? खामोश बने बैठे हैं. देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए. भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए."
एम्स भुवनेश्वर के बर्न सेंटर विभाग ने बताया कि छात्रा को 12 जुलाई को बालासोर जिला अस्पताल से रेफर कर लाया गया था. उसे आईवी सपोर्ट, वेंटिलेशन, एंटीबायोटिक्स और रीनल थैरेपी जैसी सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं दी गईं, लेकिन 90 प्रतिशत जलने के बाद वह जिंदगी की जंग हार गई. अस्पताल ने पुष्टि की, "छात्रा को 14 जुलाई रात 11:46 बजे मृत घोषित किया गया."
छात्रा ने 12 जुलाई को कर लिया था आत्मदाह
छात्रा ने कथित रूप से अपने विभागाध्यक्ष के खिलाफ लंबे समय से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. आरोप है कि न तो कॉलेज प्रिंसिपल और न ही अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने उसकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई की. जब उसे लगातार धमकाया और अपमानित किया गया, तब उसने 12 जुलाई को आत्मदाह कर लिया.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: छात्रा को सेक्सुअल फेवर का दबाव, इंकार के बाद आत्मदाह, प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार
इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर गहरा दुख जताया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "एफएम ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा के निधन की खबर से दुखी हूं. सरकार ने हर जिम्मेदारी निभाई और डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन छात्रा को नहीं बचाया जा सका. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
---- समाप्त ----