मॉनसूनी आफत के बाद देश भर के कई शहरों, गांवों और क़स्बों की सड़कों पर गड्ढों का ख़तरा देखने को मिल है. आज तक की अलग-अलग टीमों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर बदहाल सड़कों का निरीक्षण किया है. ग्राउंड पर ऐसी स्थितियां नज़र आ रही हैं कि समझ नहीं आता है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है. दोनों सूरत में आम लोगों का जीवन खतरे में है. सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, मध्य प्रदेश के सीधी जिले की बदहाल सड़क की.
सीधी की एक महिला लीला साहू ने अपने इलाके की खराब सड़क का हाल दिखाया, जिसको बनवाने का दावा वहां के सांसद ने एक साल पहले किया था लेकिन अभी तक नहीं बनी. क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं कि सांसद जी अपना वादा पूरा कीजिए.
'मैं गर्भावस्था में हूं, रोड बनवाइए...'
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लीला साहू कहती हैं, 'सांसद जी, क्या आपकी हिम्मत नहीं रोड बनवाने की. पहले ही बता देते कि बनवाने की हिम्मत नहीं है, तो हम खुद ही बड़े नेता से मिल लेते. झूठा वादा क्यों किए? जैसे किसान बरसात का इंतजार करता है, उसी तरह से हम इंतजार में हैं, कि रोड कब बनेगी.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं गर्भावस्था में हूं, मेरा नौवां महीना चल रहा है. तुरंत रोड बनवाइए क्योंकि कभी भी हमें अस्पताल जाना पड़ सकता है. यहां पर एंबुलेंस कैसे आएग?'
बता दें कि लीला साहू ने एक साल पहले भी इसी सड़क को बनवाने को लेकर सोशल मीडिया के जरिए मांग की थी.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में उफनती नदी पार करते समय बाइक के साथ बहा युवक, लोगों ने ऐसे बचाई जान- VIDEO
सोशल मीडिया पर लीला साहू का वीडियो खूब देखा जा रहा है. गर्भवास्था की हालत में लीला साहू अपने जैसी उन महिलाओं की आवाज बन रही हैं, जिन्हें डर है कि ऐसी सड़क जहां गाड़ियां कीचड़ में धंस जाती हैं, वहां पर एंबुलेंस कैसे पहुंचेगी. इस सड़क को लेकर दावा किया जा रहा है कि सांसद राजेश मिश्रा ने वादा किया था कि सड़क बनवा देंगे, साल भर बाद भी सड़क की हालत वैसी ही है.
भोपाल में भी सड़कों की हालत खराब
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हाल भी, अगर बारिश में देखेंगे तो अंदाजा हो जाएगा कि सड़कों की चिंता कितनी सरकार और सरकारी विभागों को रहती है. भोपाल की सड़क भी गड्डों से भरी पड़ी है. सड़क पर छोटे-बड़े सैंकड़ों गड्ढे हैं, बारिश में ये गड्ढे कीचड़ से भर जाते हैं और फिसलन की वजह से 2 व्हीलर वाले परेशान होते हैं.
यह भी पढ़ें: भोपाल में चंद्रमा की सतह जैसी सड़क... फिसलकर चोटिल हो रहे दोपहिया वाहन चालक, हर बारिश में यही हाल
पुराने और नए भोपाल को जोड़ने वाली सड़क भोपाल रेलवे स्टेशन की तरफ भी जाती है, जो पिछले दिनों हुई ज़ोरदार बारिश के बाद खस्ता हाल में है. सड़क पर हुए गड्ढों के बीच कार से लेकर दोपहिया वाहन चलाने वाले तक परेशान होते रहते हैं और हिचकोले खाते हुए इस सड़क से गुजरते हैं. इलाके के लोगों की मानें तो यहां गड्ढों को भरा तो जाता है लेकिन सड़क पर ट्रैफिक का दबाव इतना ज्यादा है कि रोड फिर से खराब हो जाती है.
---- समाप्त ----