एक्टर रणवीर सिंह ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक शानदार बर्थडे ट्रीट दिया. उन्होंने अपनी अपकमिंक फिल्म 'धुरंधर' का ऑफिशियल टीजर शेयर किया जिसने हर तरफ तबाही मचा दी. दमदार एक्शन और स्वैग से भरे टीजन में रणवीर का लुक देखने लायक रहा. वहीं फिल्म की बाकी कास्ट ने अपनी झलक से समा बांधा. मगर टीजर देखने के बाद फैंस के दिमाग में एक बात घूमती नजर आई जो उन्हें परेशान कर रही है.
'धुरंधर' में किसका किरदार निभा रहे हैं रणवीर सिंह?
'धुरंधर' के टीजर में हमें बताया जाता है कि फिल्म की कहानी रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित है. जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है, हमें बाकी कास्ट भी दिखाई जाती है जिसमें आर.माधवन का किरदार भी नजर आता है. वो फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल का रोल प्ले करेंगे. टीजर की शुरुआत में भी उनकी आवाज सुनाई देती है जिसमें वो पड़ोस में रहने वालों की जिंदगी बिगाड़ने की बात कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई लोग कयास लगा रहे हैं कि रणवीर अजीत डोवाल के शुरुआती दिनों का किरदार प्ले कर रहे हैं जब वो एक स्पाई हुआ करते थे. रेडिट पर ऐसी चर्चा है कि रणवीर अजीत डोवाल की लाइफ से जुड़ा उनके एक पुराना मिशन को पूरा करते नजर आएंगे और माधवन इसी मिशन की कहानी फिल्म में नरेट करेंगे.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रणवीर एक अनजान गनमैन का रोल प्ले कर रहे हैं जो देश के लिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के साथ मिलकर उन्हें अंदर ही अंदर खत्म करता है. मगर रणवीर के लुक और टीजर के फील से कई लोगों का मानना है कि फिल्म की कहानी मेजर मोहित शर्मा के साहस और स्ट्रगल को दिखाएगी.
कौन हैं मेजर मोहित शर्मा जिनका किरदार प्ले कर सकते हैं रणवीर
टीजर में रणवीर कश्मीर या उसके आसपास के इलाके में घूमते नजर आते हैं. उनका लुक मेजर मोहित शर्मा की याद दिलाता है जिन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकवादी ग्रुप में घुसकर उन्हें खत्म करने का अंडरकवर मिशन पूरा किया था. वो आतंकवादियों का भरोसा जितने के लिए इफ्तिखार भट्ट नामक शख्स बने जिसके लिए उन्होंने अपने मृत भाई की कहानी बताई. वो हिजबुल मुजाहिदीन के ग्रुप में शामिल हुए और उनके सभी प्लान और खुफिया जानकारी को जुटाकर उन्हें मारने का प्लान बनाया.
हालांकि रणवीर सचमुच मेजर मोहित शर्मा का किरदार निभाने वाले हैं इसकी पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगी. 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 के दिन रिलीज होनी है जिसमें अभी 5 महीनों का वक्त बाकी है. इस दौरान फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर का इंतजार रहेगा जो फिल्म की कहानी पर बन रहे सस्पेंस से थोड़ा और पर्दा हटाने का काम करेगा. बता दें कि रणवीर की फिल्म 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर.माधवन और सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.
---- समाप्त ----