दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग समेत पांच युवकों को झपटमारी और चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये सभी लोग अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए पैसों का इंतजाम करने के इरादे से वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देव उर्फ दीपक (28), प्रिंस कुमार (18), मानव (19), दीपक (18) और एक नाबालिग के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक का जन्मदिन मनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. सभी बेरोजगार हैं. ऐसे में उन्होंने लूटपाट को आसान तरीका समझकर वारदात की योजना बना ली.
पुलिस को पिछले कुछ दिनों से इलाके में झपटमारी और चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी कड़ी में 5 जुलाई की रात करीब 11.30 बजे एक पीसीआर कॉल आई. शिकायतकर्ता शंकर राय ने पुलिस को बताया कि सीवी रमन मार्ग पर रॉयस होटल के पास कुछ युवकों ने उस पर हमला किया. उसका मोबाइल फोन और बैग छीनकर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी.
घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके बाद संदिग्धों की पहचान की गई. इसके साथ ही स्थानीय खुफिया नेटवर्क के जरिए जब पड़ताल की गई तो पुलिस को एक आरोपी के पास शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ में उसने अपने बाकी साथियों के नाम भी बता दिए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, देव उर्फ दीपक एक चौकीदार के रूप में काम करता है. उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
प्रिंस केवल कक्षा 5 तक पढ़ा है, जबकि मानव ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी. दीपक इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसने वारदात की योजना तैयार की और अपने साथियों को शामिल किया. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इनका जुड़ाव किसी अन्य आपराधिक गिरोह से भी है या नहीं?
---- समाप्त ----