HONOR लाया अपना सबसे मजबूत फोन, मिल रहा डिस्काउंट और इतनी है कीमत

4 hours ago 1

Honor ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम  HONOR X9c 5G है. इस स्मार्टफोन के अंदर कर्व्ड डिस्प्ले, शानदार रिफ्रेश रेट्स, 6600mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही कंपनी ने बेहतर ड्यूरेबिलिटी का भी ध्यान रखा है. 

HONOR X9c 5G की 21,999 रुपये कीमत है और कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस वेरिएंट अंदर 8GB Ram और 256GB स्टोरेज मिलती है. इस हैंडसेट के अंदर 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट है, जिसके बाद यूजर्स को जरूरत पड़ने पर 16GB Ram तक का सपोर्ट मिलता है. 

लॉन्च ऑफर के तहत 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें यूजर्स को 750 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. इस हैंडसेट की इफेक्टिव प्राइस 19,999 रुपये हो जाती है, जो 14 जुलाई तक लागू रहेगा. 

HONOR X9c 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

HONOR X9c 5G में 6.78-inch  का  1.5K 120Hz curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें  4000nit की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

यह भी पढ़ें: 5,000 रुपये का 5G स्मार्टफोन, भारत में कल होगी Ai+ ब्रांड की एंट्री, ये होंगे फीचर्स

HONOR X9c 5G का प्रोसेसर और रैम 

Honor के इस हैंडसेट के अंदर Octa Core Snapdragon 6 Gen 1 4nm चिपसेट का यूज किया गया है, जो Adreno 710 GPU के साथ आता है. इस फोन में 8GB RAM और 8GB Virtual Ram का सपोर्ट मिलता है. इसमें 256GB स्टोरेज मिलती है. यह हैंडसेट Android 15 बेस्ड MagicOS 9.0 पर काम करता है. 

HONOR X9c 5G का कैमरा सेटअप 

HONOR X9c 5G  में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP और सेकेंडरी कैमरा 5MP Ultra-Wide एंगल लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.45 Aperture के साथ आता है.   

यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदना है स्मार्टफोन, हो जाइए तैयार, आ रही है Amazon Sale

HONOR X9c 5G की बैटरी और फास्ट चार्जर 

HONOR X9c 5G में 6600mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डस्ट और वॉर रेसिस्टेंस के लिए IP 65 रेटिंग दी है. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article