फिल्म 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस अनीत पड्डा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी डेब्यू फिल्म सैयारा में बहुत उम्दा एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब एक्ट्रेस OTT पर भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं.
X
अब OTT पर नजर आएंगी अनीत पड्डा (Photo: Instagram/@aneetpadda_)
फिल्म 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस अनीत पड्डा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी डेब्यू फिल्म सैयारा में बहुत उम्दा एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बीच अनीत पड्डा को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब एक्ट्रेस OTT पर भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अनीत पड्डा के साथ फ़ातिमा सना शेख रियल स्टोरी पर बेस्ड सीरीज 'न्याय' में नजर आएंगी. पिछले साल फिल्माया गया यह शो जल्द ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाला है. लेकिन सभी के मन में ये सवाल आ रहा है कि पहली ही फिल्म सुपरहिट हो गई है तो फिर अनीत OTT की तरफ क्यों अपना रुख मोड़ रही हैं? हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सूत्रों ने बताया कि अनीत का ये प्रोजेक्ट फिल्म सैयारा साइन करने से पहले शूट हो चुका था.
क्या होगी 'न्याय' की कहानी?
जानकारी के मुताबिक 'न्याय' एक युवा लड़की की कहानी होगी, जो एक ताकतवर धार्मिक नेता द्वाया यौन शोषण का शिकार होती है और उसके खिलाफ कोर्ट में ये लड़ाई लड़ती है. इस सीरीज में अनीत 17 साल की एक पीड़िता का रोल प्ले कर रही हैं, जो न सिर्फ समाज के दबाव से जूझती है, बल्कि कानूनी समस्याओं से भी लड़ती है. वहीं इस सीरीज में फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी. जो एक पुलिस अधिकारी के रोल में होंगी. इसके अलावा अर्जुन माथुर एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं.
'न्याय' का डायरेक्शन नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने किया है. नित्या इससे पहले बार-बार देखो फिल्म का डायरेक्शन कर चुकी हैं. अनीत के फैंस अब उन्हें ओटीटी पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
सैयारा का कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुई है. इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है और अब फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने 9वें दिन करीब 26.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. जिसके बाद इसकी कमाई 217.25 करोड़ पहुंच चुकी है. 'सैयारा' इस साल की दूसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ क्लब में ऑफिशियल एंट्री मारी है.
---- समाप्त ----