इजरायल और गाजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इजरायल के रवैये से यूनिसेफ बहुत ज्यादा नाखुश है. यूनिसेफ ने मांग की है कि गाजा में सिर्फ एयर ड्रॉप के जरिए राहत सामग्री न पहुंचाई जाए, बल्कि इजरायल अपने क्रॉसिंग पोस्ट भी खोले. ये क्रॉसिंग पोस्ट गाजा से लगातार लगे हुए हैं.
TOPICS: