'24 घंटे में मार देंगे गोली', बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिला धमकी भरा मैसेज, जांच शुरू

2 hours ago 1

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, यह धमकी सम्राट चौधरी के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर भेजे गए मैसेज के जरिए दी गई है, जिसमें कहा गया है कि 'डिप्टी सीएम को 24 घंटे के भीतर गोली मार दी जाएगी.'

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पटना (सेंट्रल) एसपी दीक्षा ने बताया कि धमकी भरे संदेश के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमने तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा.'

मैं धमकियों से नहीं डरता: सम्राट चौधरी

पत्रकारों द्वारा जब सम्राट चौधरी से इस विषय पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'बिहार की जनता जानती है कि हम राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह कार्य लगातार जारी रहेगा, धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.'

बता दें कि सम्राट चौधरी भाजपा कोटे से बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और राजनीतिक रूप से बेहद सक्रिय नेता हैं. पिछले कुछ समय से वो राज्य के कई हिस्सों में दौरे कर रहे हैं और कानून-व्यवस्था, विकास और अन्य मुद्दों पर बयानबाजी करते रहे हैं. ऐसे में उन्हें मिली यह धमकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मैसेज किस नंबर से आया, वह नंबर किसके नाम पर है और उसका लोकेशन क्या है, इन सब पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है. साइबर सेल भी मामले में सक्रिय हो गई है. फिलहाल उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article