अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' थिएटर्स में हर दिन ऐसी भीड़ जुटा रही है कि फिल्म पंडित भी हैरान हैं. ये फिल्म एक ऐसी बॉक्स ऑफिस पावर बन चुकी है जिसके कारनामे ट्रेड एक्सपर्ट्स लंबे समय तक याद रखेंगे. शानदार ओपनिंग के बाद पूरे वीकेंड 'सैयारा' ने थिएटर्स में जो माहौल बनाया उसका कमाल बॉक्स ऑफिस के दमदार आंकड़ों में नजर आया.
संडे की जबरदस्त परफॉरमेंस के बाद सवाल ये था कि क्या 'सैयारा' का क्रेज मंडे टेस्ट में कमाल कर पाएगा? इस सवाल का जवाब आ चुका है और न्यूकमर्स की इस फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों में इस साल की कई हिट्स को पीछे छोड़ दिया है.
कितना रहा 'सैयारा' का मंडे कलेक्शन?
शुक्रवार को 22 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली 'सैयारा' ने शनिवार को 26.25 करोड़ और रविवार को 35.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ पहला वीकेंड बहुत दमदार तरीके से बिताया. वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में जहां बड़ी-बड़ी फिल्मों की ऑडियंस कम होने लगती है, वहीं 'सैयारा' के शोज में सोमवार सुबह से वैसी ही ऑक्यूपेंसी नजर आई जैसी शुक्रवार को थी. बल्कि कई लोकेशंस पर तो ऑक्यूपेंसी सोमवार से भी बेहतर थी.
अब ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 'सैयारा' ने अपने पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी सोमवार का कलेक्शन शुक्रवार से भी ज्यादा है.
क्यों बहुत दमदार है 'सैयारा' का मंडे कलेक्शन?
लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट बनकर आई 'द कश्मीर फाइल्स' उन रेयर फिल्मों में से एक थी जिनका मंडे कलेक्शन, शुक्रवार के मुकाबले कई गुना ज्यादा रहा है. फिल्म ने शुक्रवार को 3 करोड़ जबकि सोमवार को 15 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी तरह 'द केरला स्टोरी' ने शुक्रवार के 8 करोड़ के मुकाबले, मंडे को 10 करोड़ का कलेक्शन किया था. मगर ये दोनों फिल्में ऐसी थीं जिनकी ओपनिंग डबल डिजिट में नहीं थी.
20 करोड़ या इससे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों का मंडे कलेक्शन, ओपनिंग से बड़ा होने के उदाहरण बहुत ही कम हैं. शुक्रवार को 22 करोड़ की ओपनिंग पहले ही दिन से 'सैयारा' को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स का सबूत है. जबकि सोमवार को, टिकट का दाम शुक्रवार से कम होने के बावजूद, बेहतर कलेक्शन ये बताता है कि फुल वर्किंग डे में 'सैयारा' ने शुक्रवार से ज्यादा ऑडियंस बटोरी है.
'सैयारा' के मंडे कलेक्शन से टूटे क्या रिकॉर्ड?
मंडे की कमाई के साथ 'सैयारा' ने 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर करीब 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'छावा' ने 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब 'सैयारा' 100 करोड़ तक पहुंचने वाली साल की दूसरी सबसे तेज फिल्म है.
4 दिन के कलेक्शन से ही 'सैयारा' ने इस साल की कई कामयाब बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है जैसे- जाट, केसरी चैप्टर 2, और भूल चूक माफ. 4 दिन में 'सैयारा' ने जितना कलेक्शन किया है उतना कई बड़े स्टार्स की बॉलीवुड फिल्में इस साल एक हफ्ते में नहीं कर पाईं. जैसे- अजय देवगन की 'रेड 2', अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स', सलमान खान की 'सिकंदर' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'.
शुक्रवार से भी ज्यादा मंडे कलेक्शन करने वाली 'सैयारा' इस साल की अकेली बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. 4 दिन में 106 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'सैयारा' पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से करीब 150 करोड़ रुपये समेटने के लिए तैयार नजर आ रही है.
---- समाप्त ----