रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन युद्ध को लेकर नए प्रतिबंधों की चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मास्को यह समझना चाहता है कि ट्रंप इन फैसलों के पीछे क्या वजह है." रूस ने कहा कि हम किसी भी प्रतिबंध का सामना करने के लिए तैयार हैं."
ट्रंप द्वारा रूस को दिए गए 50 दिनों के युद्धविराम के अल्टीमेटम पर बोलते हुए लावरोव ने कहा, "हम समझना चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति किस बात से प्रेरित हैं." उन्होंने कहा, "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम नए प्रतिबंधों का सामना कर लेंगे." उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर यूक्रेन के साथ सीजफायर पर सहमत न होने पर ट्रंप द्वारा 'सेकेंड्री टैरिफ' की बात कहे जाने की धमकी को भी खारिज कर दिया.
ट्रंप ने क्या कहा था?
रूस की तरफ से यह बयान ट्रंप द्वारा सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मॉस्को को कड़ी चेतावनी देने के बाद आई है. ट्रंप ने कहा था, "अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता है, तो हम सेकेंड्री टैरिफ लगाएंगे."
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान यूक्रेन में जंग को लेकर पुतिन के प्रति बढ़ती निराशा व्यक्त करने वाले कई बयानों के बाद आया है. उन्होंने पहले हुई युद्धविराम वार्ता के बावजूद मिसाइल हमले जारी रखने के लिए रूसी राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए कहा, "मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं. मुझे लगता था कि वह जो कहते हैं, वही करते हैं और वह इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बमबारी करते हैं. मुझे यह पसंद नहीं है."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी ऐलान किया कि यूक्रेन की सहायता के लिए NATO को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और बैटरियां भेजी जाएंगी. रॉयटर्स के की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, "यह बैटरियों का पूरा सेट है. बहुत जल्द कुछ और भी आएंगी. कुछ ही दिनों में, जिन देशों के पास पैट्रियट मिसाइल सिस्टम हैं, वे अपनी पैट्रियट मिसाइलों की जगह अपने पास मौजूद पैट्रियट मिसाइलें ले लेंगे."
लगातार नाराजगी जताते रहे हैं ट्रंप...
जनवरी में व्हाइट हाउस में वापसी करने के बाद ट्रंप ने युद्ध में रूस की भूमिका पर बार-बार असंतोष जताया है. पिछले हफ़्ते, उन्होंने कहा, "मैं पुतिन से खुश नहीं हूं क्योंकि वह बहुत से लोगों को मार रहे हैं."
NATO महासचिव मार्क रूट ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रुख का समर्थन किया. रूट ने कहा, "अगर मैं आज पुतिन होता और आप 50 दिनों में अपनी योजनाओं के बारे में बात कर रहे होते, तो मैं इस बात पर सोचता कि क्या मुझे यूक्रेन के बारे में बातचीत को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए."
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि पहले की युद्धविराम वार्ता लगभग सफल हो गई थी, लेकिन नए रूसी आक्रमण की वजह से पटरी से उतर गई.
---- समाप्त ----