'हमें सीजफायर पर भरोसा नहीं...किसी भी हमले का जवाब देने को तैयार', बोले ईरान के रक्षा मंत्री

7 hours ago 1

ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अजीज नसीरजादेह ने सीजफायर पर संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि ईरान इस सीजफायर पर भरोसा नहीं करता और वह किसी भी संभावित हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अजीज नासिरजादेह ने सोमवार को कहा, वर्तमान क्षेत्रीय सीजफायर की स्थायित्व पर संदेह जताया और कहा कि इस्लामिक गणराज्य इस पर भरोसा नहीं करता और किसी भी संभावित हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

उन्होंने बताया कि तुर्की और मलेशिया के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग फोन पर बातचीत में नासिरजादेह ने स्पष्ट किया कि ईरान संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन वह अपनी सतर्कता में कोई कमी नहीं कर रहा है.

उन्होंने कहा, 'इस्लामिक गणराज्य क्षेत्र में युद्ध और असुरक्षा फैलाने की इच्छा नहीं रखता, लेकिन ये किसी भी हमले का निर्णायक और कुचलने वाला जवाब देने के लिए तैयार है.'

'सीजफायर की अवधि को लेकर सतर्क हैं हम'

तुर्की के रक्षा मंत्री से बातचीत में नासिरज़ादेह ने जोर देकर कहा कि तेहरान सीजफायर की अवधि को लेकर सतर्क है. उन्होंने चेतावनी दी, 'इस्लामिक गणराज्य सीजफायर पर भरोसा नहीं करता. इसलिए हमने किसी भी नए हमले पर जवाबी कार्रवाई के लिए विभिन्न संभावित परिदृश्यों की योजना बना रखी है.'

ये बयान उन घटनाक्रमों के बीच आया है, जब इजरायल और प्रतिरोध समूहों के बीच सीमा पार संघर्षों के बाद तनाव के बीच आया है.

'ईरान के हित में हो परमाणु वार्ताएं'

तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गेलर ने सीजफायर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'हम मानते हैं कि परमाणु वार्ताएं एक ऐसे समझौते के साथ खत्म होनी चाहिए जो ईरान और पूरे क्षेत्र के हित में हो.'

नासिरज़ादेह ने मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद खालिद नोर्डिन के साथ बातचीत में अमेरिका और इजरायली शासन द्वारा थोपे गए यु्द्ध के दौरान मलेशियाई सरकार का आभार जताया.

मलेशियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि ईरान मलेशिया के लिए एक मित्रवत और विश्वसनीय देश है, उन्होंने आगे कहा कि 'हम युद्ध के लिए इजरायल को दोषी मानते हैं, इसीलिए हमने शुरू से ही इस हमले की कड़ी निंदा की है.'

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article