'हारे का सहारा': खाटू श्याम मंदिर जाने का है प्लान, जानिए यात्रा की पूरी डिटेल

2 hours ago 1

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने रोज लाखों भक्त आते हैं. ऐसी मान्यता है कि एक बार जो इंसान यहां दर्शन कर लेता है, उसके संकट दूर हो जाते हैं. इसीलिए लोग इन्हें हारे का सहारा बोलते हैं. इस मंदिर में खाटू श्याम के शीश की पूजा की जाती है. जानें खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचें, दर्शन का समय और ठहरने की व्यवस्था.

कैसे जाएं खाटू श्याम?

खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है. यहां जाने के लिए आपको जयपुर पहुंचना होगा. यहां आप ट्रेन, बस या हवाई जहाज से पहुंच सकते हैं. अगर आप ट्रेन से जाने का प्लान बना रहे हैं तो सीकर रींगस के करीब पड़ेगा अगर आपके शहर से यहां के लिए ट्रेन चलती है तो आपके लिए ये भी सही रहेगा. क्योंकि यहां से मंदिर सिर्फ 16 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से बस से सिर्फ 50 रुपये में मंदिर पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान नहीं, इस जगह होती है खाटू श्याम के धड़ की पूजा, "राजस्थान नहीं, इस जगह होती है खाटू श्याम के धड़ की पूजा, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

अगर आप जयपुर रेलवे स्टेशन से जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां से आपको प्राइवेट टैक्सी भी मिल जाएगी, जिसके लिए आपको 2 हजार रुपये देना होगा. अगर आपको दिल्ली से जाना है तो यहां से डायरेक्ट बसें चलती हैं, जिससे आप 7-8 घंटे में सीकर पहुंच जाएंगे. जिसका किराया 300 से 350 रुपये तक लगता है. 

अगर आप बस से जाना चाहते हैं तो रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी से आपको बस मिल जाएगी, जिसकी कीमत 80 से  रुपये से लेकर 150 रुपये तक देना होगा. बस आपको मंदिर के पास ही उतारेगी, आप चाहे तो उसी दिन जाकर दर्शन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: बाबा बर्फानी के दर्शन कर मौन हो गए थे स्वामी विवेकानंद, जानिए 127 साल पहले कैसे हुई थी ये अद्भुत अमरनाथ यात्रा

कैसे करें मंदिर में दर्शन

मंदिर सुबह साढ़े 4 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है. अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं, तो सुबह का वक्त ज्यादा सही रहता है. और साथ ही आरती में शामिल होने का मौका भी मिलता है. अगर आप सुबह 5 बजे पहुंच जाए तो आपको दर्शन का मौका मिल जाएगा. यहां आपको लंबी लाइन लगानी पड़ती है, इसलिए सुबह जितनी जल्दी जाएंगें आपके लिए उतना ही बेहतर रहेगा. इस मंदिर के आसपास प्रसाद मिलता है.   

कहां ठहरें?

अगर आप यहां ठहरना चाहते हैं तो आपको 300 रुपये से लेकर  1 हजार में धर्मशाला और होटल मिल जाएंगे. यहां अलग-अलग राज्यों की धर्मशालाएं भी हैं जहां आप कम खर्च में ही रह सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 6 हजार में केदारनाथ धाम में दर्शन, "6 हजार में केदारनाथ धाम में दर्शन, जानिए यात्रा का पूरा बजट प्लान

---- समाप्त ----

Read Entire Article