पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धनाथ अपार्टमेंट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में आसपास के करीब 5 फ्लैटों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई और लोग गैस सिलेंडर और जरूरी सामान निकालने में जुट गए.
आग की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई. कुछ ही देर में दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया.
5 फ्लैटों में लगी भीषण आगा
इस घटना पर थाना प्रभारी संजय शंकर ने बताया कि आग की लपटें तेजी से फैल गईं और कई फ्लैट चपेट में आ गए. फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन स्पष्ट कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
स्थानीय लोगों के मुताबिक श्याम मंदिर रोड स्थित सिद्धनाथ अपार्टमेंट के एक फ्लैट से अचानक धुआं उठता देखा गया. जब तक लोग मौके पर पहुंचे, आग विकराल रूप ले चुकी थी. लोगों ने शुरू में खुद ही पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेज़ी से फैलती गई.
लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान
इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. नुकसान का सही आंकलन आग पर काबू और जांच के बाद ही हो पाएगा.
---- समाप्त ----