17 साल के आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 5 वनडे और 2 मल्डी डे मैच खेल रही है. पांच मैचों वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला 5 जुलाई (शनिवार) को वॉर्सेस्टर में खेला गया है, जहां वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक जड़ा.
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 52 गेंदों पर शतक पूरा किया, यह यूथ ओडीआई में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा. वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल रहे. सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय हैं. उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया.
🚨 Teenage sensation Vaibhav Suryavanshi hits a sublime 52-ball hundred at Visit Worcestershire New Road and ends out on 143 from 73 deliveries, with 23 boundaries 🤯🇮🇳 @BCCI pic.twitter.com/xD3TWqEMnz
— Worcestershire CCC (@WorcsCCC) July 5, 2025वैभव सूर्यवंशी ने इससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में मात्र 31 गेंदों पर 86 रन बनाए थे. सूर्यवंशी ने इस दौरान छह चौके और नौ छक्के लगाए थे. 14 साल के वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वैभव के स्कोर
पहला वनडे- 48 रन
दूसरा वनडे- 45 रन
तीसरा वनडे- 86 रन
चौथा वनडे- 143 रन
इंडिया अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान/विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आरएस अम्बरीश, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, मौल्यराजसिंह चावड़ा, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, दीपेश देवेंद्रन.
इंडिया-अंडर 19 टीम का शेड्यूल
27 जून: पहला वनडे-होव, भारतीय टीम 6 विकेट से जीत
30 जून: दूसरा वनडे-नॉर्थेम्पटन, इंग्लैंड की 1 विकेट से जीत
2 जुलाई: तीसरा वनडे-नॉर्थेम्पटन, भारतीय टीम की 4 विकेट से जीच
5 जुलाई: चौथा वनडे- वॉर्सेस्टर
7 जुलाई: पांचवां वनडे-वॉर्सेस्टर
12 से 15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच,बेकेनहैम
20 से 23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच, चेम्सफोर्ड
---- समाप्त ----