यूपी एटीएस और सुरक्षा एजेंसियां आरोपी मोहम्मद अहमद खान की तलाश में जुटी हुई हैं. लखनऊ और बलरामपुर पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
X
छांगुर बाबा का फाइनेंसर मोहम्मद अहमद खान
अवैध धर्मांतरण केस में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस बीच ATS की जांच में मोहम्मद अहमद खान नाम के शख्स का नाम सामने आया है, जो छांगुर बाबा गैंग का खास सदस्य बताया जा रहा है. ये शख्स संगठित अपराध और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त है. साथ ही छांगुर बाबा का सारा फाइनेंशियल कारोबार भी यही संभालता है.
फिलहाल, यूपी एटीएस और सुरक्षा एजेंसियां आरोपी मोहम्मद अहमद खान की तलाश में जुटी हुई हैं. लखनऊ और बलरामपुर पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का मानना है कि आरोपी अक्सर अलग-अलग राज्यों और शहरों में अपना ठिकाना बदलता रहता है जिससे उसे पकड़ना मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ी 'छांगुर बाबा' का एक और खेल! फंसने लगा तो कोर्ट क्लर्क की बीवी के नाम कर दी पुणे के लोनावला की प्रॉपर्टी
मोहम्मद अहमद खान पर कई जिलों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. वह छांगुर बाबा का फाइनेंशियल नेटवर्क संभालता है और अवैध धर्मांतरण में पैसों का लेनदेन भी यही करवाता है. खान मूल रूप से बलरामपुर जिले का रहने वाला है और शातिर अपराधी है. कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा है और फिलहाल फरार है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खान फर्जी दस्तावेज तैयार कर संपत्ति कब्जाने और धोखाधड़ी जैसे मामलों में भूमाफिया गतिविधियों में भी लिप्त है, जिसका सीधा प्रयोग अवैध धर्मांतरण में किया जाता है.
यह भी पढ़ें: अंगूठी और नग बेचने वाला यूपी का छांगुर बाबा 100 करोड़ का मालिक! लेन-देन का ब्यौरा मिला, अब ED करेगी जांच
सूत्रों का दावा है कि मोहम्मद अहमद खान पुणे, महाराष्ट्र के पिंपरी इलाके में लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का मालिक है. यह भी आरोप है कि उसने वहां आतंकी संगठन का कैंप स्थापित कर रखा है, जहां कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसाया जाता है और उन्हें मुस्लिम कट्टरपंथी विचारधारा के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है.
---- समाप्त ----