प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा के दौरान अब ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच चुके हैं. यह उनका एक राजकीय दौरा है. इससे पहले उन्होंने रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. रियो में बैठकें पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री अब ब्रासीलिया में द्विपक्षीय चर्चा के लिए मौजूद हैं, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की.
प्रधानमंत्री का ब्रासीलिया पहुंचने पर परंपरागत ब्राजीलियन "सांबा रेगे" संगीत से स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने बताया कि भारत और ब्राजील की मजबूत साझेदारी को और आगे बढ़ाने की दिशा में यह दौरा अहम है. उन्होंने कहा कि यह स्वागत पारंपरिक होते हुए भी बेहद उत्साहजनक और संगीतमय रहा.
यह भी पढ़ें: BRICS में भारत की जीत: आतंकवाद के खिलाफ PM मोदी ने सदस्य देशों को किया एकजुट
ब्रासीलिया स्थित होटल में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी भारतीय प्रवासियों से गर्मजोशी से मुलाकात की और बातचीत भी की.
अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद
ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के बीच द्विपक्षीय बैठकें होने वाली हैं. ब्राजील में भारतीय राजदूत दिनेश भाटिया ने पहले ही जानकारी दी थी कि इस मुलाकात के दौरान अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
इन समझौतों में आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति, गोपनीय जानकारी की शेयरिं, रेन्वेबल एनर्जी में सहयोग और एग्रीकल्चरल रिसर्च जैसे क्षेत्र शामिल हैं. दोनों देशों के बीच इन समझौतों से आपसी विश्वास और रणनीतिक साझेदारी मजबूत होंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेता व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.
ब्रिक्स सम्मेलन रहा सफल
ब्रासीलिया पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-7 जुलाई को हुए ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया. पीएम ने इस सम्मेलन में कहा, "ब्राजील यात्रा का रियो फेज बेहद सफल रहा. हमने ब्रिक्स सम्मेलन में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किए. मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को इस सफल अध्यक्षता के लिए बधाई देता हूं." उन्होंने कहा कि ब्रिक्स को और प्रभावी मंच बनाने में ब्राजील की भूमिका सराहनीय है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर की प्रतिकृति, मधुबनी पेंटिंग और सरयू जल वाला कलश... PM मोदी ने विदेशी नेताओं को दिए खास गिफ्ट
अब नामीबिया की ओर बढ़ेंगे पीएम मोदी के कदम
ब्रासीलिया में द्विपक्षीय कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया रवाना होंगे. यह उनकी पांच देशों की यात्रा का अंतिम चरण होगा. विदेश मंत्रालय ने बताया कि नामीबिया यात्रा भी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में अहम साबित होगी.
---- समाप्त ----