अमेरिका में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में भारतीय मूल के छह लोगों की जान चली गई. पहली घटना डलास में हुई, जहां हैदराबाद के एक परिवार के चार सदस्यों की ट्रक से टक्कर के बाद उनकी कार में आग लगने से मौत हो गई. दूसरी घटना न्यूयॉर्क की है, जिसमें क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों ने रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी.
हैदराबाद के वेंकट, तेजस्विनी और उनके दो बच्चों की दर्दनाक मौत उस वक्त हो गई जब वे अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे. अमेरिका में छुट्टियां मना रहे इस परिवार की कार में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि कार में तुरंत आग लग गई. बताया जा रहा है कि परिवार के चारों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार के जानने वालों और भारतीय दूतावास के मुताबिक, शवों को जल्द ही भारत लाकर हैदराबाद में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'अमेरिका इस विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं करेगा...', ट्रंप ने ममदानी को बताया खतरा
न्यूयॉर्क में दो भारतीय छात्रों की मौत
न्यू यॉर्क के ईस्ट कोकैलिको टाउनशिप में हुई एक अन्य खौफनाक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई. भारतीय कंसुलेट ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्टूडेंट्स की पहचान 20 वर्षीय मानव पटेल और 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर के रूप में हुई है. दोनों छात्र क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे.
लैंकेस्टर काउंटी के कोरोनर कार्यालय के मुताबिक, सौरव प्रभाकर गाड़ी चला रहे थे. हादसे के वक्त कार रोड से फिसल गई, एक पेड़ से टकराई और फिर एक पुल से जा टकराई. दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में आगे की सीट पर बैठा एक अन्य यात्री घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भारतीय दूतावास ने जताया शोक
न्यूयॉर्क स्थित भारतीय कंसुलेट ने एक्स पर लिखा, "क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों मानव पटेल और सौरव प्रभाकर की दुखद मृत्यु के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ." दूतावास ने पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया है.
---- समाप्त ----