गैराज मालिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दुकान के सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक गैराज मालिक ने अपने ही गैराज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के 4 घंटे बाद जब उसका भाई गैराज पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. उसने खिड़की से जाकर देखा तो उसका भाई फांसी पर लटका था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. भाई अंदर घुसा और दरवाजा खोला इसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गैरेज के मालिक का सुसाइड का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें गैराज मालिक खुद को फंदा लगाकर सुसाइड करता नजर आ रहा है.

दरअसल, मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम का है जहां प्रवीण और उनका भाई पवन कार रिपेयर का गैरेज चलते थे. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह प्रवीण घर से गैराज जाने की बात कह कर घर से निकले थे. प्रवीण का भाई पवन तीन से चार घंटे बाद गैराज पहुंचा तो गैराज का दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जब दीवार पर चढ़कर अंदर देखा तो एक खिड़की खुली थी खिड़की से झांक कर देखा तो भाई प्रवीण फांसी पर लटका हुआ था . इसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं जब गैराज में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चेक की गई तो पूरी घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है . प्रवीण लगभग 20 सेकंड तक फंदे से लटक रहा और फिर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि प्रवीण के पांच बच्चे हैं और अक्सर पति पत्नी में विवाद और गृह कलह रहता था.

वहीं इस मामले में मेरठ के एस पी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना पल्लवपुरम में मोदीपुरम इलाका है. वहां पर एक कार मैकेनिक जिनका नाम प्रवीण है उनके द्वारा सुसाइड किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. अभी तक की पूछताछ में निकाल कर आया है कि आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद है. इसमें और भी पूछताछ की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article