इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर में 'Gender Reveal' के नाम पर ऐसी पार्टी हुई, जिसने घर के मालिक की रातों की नींद उड़ा दी. जिस घर को कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम पर बुक किया था, वहां अचानक 200 से ज्यादा नशे में धुत लोग पहुंच गए. हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि घर के मालिक को पुलिस को बुलाना पड़ा. मामला यह था कि 33 साल के मैट जेनेसिस ने अपने 10 बेडरूम वाले घर को आठ लोगों को किराए पर दिया था. उन्होंने सोचा था कि ये लोग छोटे से गेट-टुगेदर के लिए आ रहे हैं. लेकिन असल में पार्टी प्लान करने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए इतने लोगों को बुला लिया कि मामला पूरी तरह बेकाबू हो गया.
मालिक को बुलानी पड़ी पुलिस
मैट ने बताया कि लोगों ने उनके घर में जाकर सबसे पहले वाई-फाई बंद कर दिया, जिससे बाहर लगे CCTV कैमरे भी काम करना बंद कर दिए. इसके बाद एक के बाद एक मिनी बसें आईं और दर्जनों लोग उतरते लगे. 200 से ज्यादा लोग बिन बुलाए पार्टी में आ गए. जब पड़ोसियों ने शोर-शराबे की शिकायत की, तब जाकर मामला घर के मालिक तक पहुंचा. उन्होंने देखा कि सड़कों पर लोग भीड़ लगाए खड़े हैं, गाड़ियों की पार्किंग की जगह नहीं बची थी. पार्टी में लंदन से भी लोग शामिल होने आए थे. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को बुलाना पड़ा.
Airbnb के बजाय इंस्टाग्राम से की गई थी बुकिंग
इस पार्टी में पहुंचे मेहमानों ने घर के अंदर भी काफी ज्यादा तोड़फोड़ कर दी. इसके साथ ही फर्नीचर भी तोड़ दिया, घर में गंदगी फैल गई और करीब 2,000 पाउंड (लगभग 2 लाख रुपये) का नुकसान हो गया. मैट कहती हैं कि उनका घर आमतौर पर Airbnb App के जरिए बुक किया जाता है, लेकिन इस बार लोगों ने इंस्टाग्राम से बुकिंग की थी. बुकिंग के समय कहा गया था कि घर 'Gender Reveal पार्टी का आयोजन करना है, लेकिन असल में वो पार्टी 'प्रोजेक्ट एक्स' स्टाइल में तब्दील हो गई. मैट ने कहा, "लोग प्लान करके आए थे, उन्होंने वाई-फाई बंद किया, CCTV बंद किया, सब सेटअप तैयार किया. हमें इस बात की भनक तक नहीं थी. जब हमें पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. अब पड़ोसी भी नाराज हैं और नुकसान भी उठाना पड़ा."
क्या हैं 'प्रोजेक्ट एक्स' ?
'प्रोजेक्ट एक्स' एक फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे सोशल मीडिया पर जानकारी लीक होने के बाद एक छोटी सी पार्टी बड़ी भीड़ में बदल जाती है.
मैट ने बताया कि इस पार्टी से उन्हें सिर्फ 450 पाउंड का किराया और 250 पाउंड का डिपॉजिट मिला, जबकि घर को दोबारा सही करवाने में हजारों का खर्च आया. इसके साथ ही तीन कर्मचारियों को 12 घंटे तक सफाई में लगाना पड़ा. Airbnb की तरफ से भी कहा गया कि उनकी वेबसाइट के जरिए कोई बुकिंग नहीं हुई थी, यानी पूरा मामला थर्ड पार्टी यानी सोशल मीडिया के जरिए किया गया.
क्या है Airbnb?
Airbnb एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपना घर, फ्लैट, कमरा या कोई दूसरी प्रॉपर्टी किराए पर दे सकते हैं, और दूसरे लोग उसे कुछ दिन के लिए बुक करके वहां रुक सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अगर ट्रैवल कर रहा है और होटल में रुकने के बजाय किसी घर जैसे माहौल में रहना चाहता है, तो वो Airbnb वेबसाइट या ऐप पर जाकर बुकिंग कर सकता है. वहीं, जिन लोगों के पास खाली प्रॉपर्टी है, वो उसे कुछ दिनों के लिए किराए पर दे सकते हैं.
यह सेवा दुनिया के कई देशों में उपलब्ध है, भारत में भी बड़े शहरों में लोग Airbnb का इस्तेमाल करते हैं.
---- समाप्त ----