24 घंटे में ₹131000Cr स्वाहा, राजनीति में एंट्री से हर दिन घट रही मस्‍क की दौलत

1 week ago 1

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से जापान, दक्षिण कोरिया समेत 14 देशों पर नए टैरिफ (US Tariff) का ऐलान किया गया है. इसका असर अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट (US Stock Market Fall) के रूप में देखने को मिला. तो वहीं दूसरी ओर ट्रंप से जारी तकरार और नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने के ऐलान के बाद से दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को झटके पर झटका लग रहा है. बीते 24 घंटे में ही मस्क की कंपनी टेस्ला का शेयर क्रैश (Tesla Stock Crash) होने के चलते उन्हें 15.3 अरब डॉलर (करीब 1.31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) का नुकसान उठाना पड़ा है. बीते कुछ दिनों में Elon Musk Networth में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. 

ट्रंप लाए बिग ब्यूटीफुल बिल, तो मस्क नई पार्टी!  
दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तकरार लंबे समय से देखने को मिल रही है. हालिया जुबानी जंग की बात करें, तो अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस पर Donald Trump ने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' लागू किया, तो उनके पूर्व सहयोगी और DOGE से बाहर निकले एलन मस्क ने इसकी आलोचना शुरू कर दी. इसे लेकर ट्रंप ने उनकी परेशानी का कारण बताते हुए बोला कि इस बिल में EV खरीद पर मिल रहे टैक्स बेनिफिट्स खत्म हुए हैं, तो मस्क परेशान हैं. तो इसके जवाब में 'America Party' के नाम से नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर हलचल मचा दी. 

2025 में अब तक मस्क को इतना नुकसान
हालांकि, ट्रंप से तकरार के बीच एलन मस्क को लगातार बड़ा घाटा झेलना पड़ रहा है और उनकी दौलत कम होती जा रही है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स पर अपडेटेड डाटा को देखें तो महज 24 घंटे के भीतर ही Elon Musk की संपत्ति 15.3 अरब डॉलर घटी है. इसके बाद उनकी नेटवर्थ गिरकर (Elon Musk Networth Fall) 346 अरब डॉलर रह गई है. इस ताजा गिरावट के साथ साल 2025 में मस्क को हुआ नुकसान 86.7 अरब डॉलर तक बढ़ गया है.  

टेस्ला शेयर क्रैश का नेटवर्थ पर असर
एलन मस्क की नेटवर्थ में गिरावट के पीछे उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के निवेशकों के सेटिंमेंट में बदलाव को भी माना जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क के राजनीतिक पार्टी के बनाने के ऐलान के बाद से कंपनी के इन्वेस्टर ये सोचने लगे हैं कि क्या पॉलिटिकल एंट्री के बाद मस्क अपने कारोबार पर उसी तरह फोकस कर पाएंगे. इस गड़बड़ाए सेंटिमेंट का सीधा असर टेस्ला के शेयरों पर भी देखने को मिला है और बीते कारोबारी दिन ये 7 फीसदी तक बिखर (Tesla Share Crash) गए थे. टेस्ला स्टॉक 291.37 डॉलर पर ओपन हुआ था और 288.77 डॉलर तक टूट गया था. पिछले छह महीने में Tesla Stock में करीब 26 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 

US मार्केट में भी गिरावट
बीते कारोबारी दिन टेस्ला के शेयर में गिरावट के बीच US Stock Market भी टूटा और इसमें तेजी डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 14 देशों पर लगाए गए नए टैरिफ के बाद और बढ़ गई. Dow Jones 422.17 अंक की गिरावट के साथ 44,406.36 पर आ गया, तो वहीं S&P500 इंडेक्स भी 49.37 अंक फिसलकर 6,229.98 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में भी तेज गिरावट आई और ये 188.59 अंकों की गिरावट के साथ 20,412.52 पर बंद हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article