कांवड़ियों के साथ 12 km पैदल चले SP, लिया सुरक्षा का जायजा, शिवभक्तों से भी की बात

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के शामली में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. श्रावण मास के शुरू होते ही हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.

इसी कड़ी में सोमवार दोपहर शामली के पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने शामली से लालूखेड़ी बॉर्डर तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. वह मुजफ्फरनगर सीमा पर पहुंचे और वहां बनाए गए पुलिस वॉच टावर पर चढ़कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने कांवड़ मार्ग पर पैदल चलकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को खुद देखा.

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव

इस दौरान एसपी ने मौके पर तैनात पुलिस फोर्स और अधिकारियों से बातचीत की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ यात्रियों से भी बातचीत की. एसपी ने उनसे पूछा कि यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं आ रही.

पुलिस अधीक्षक ने किया शामली से लालूखेड़ी बॉर्डर का दौरा

इस पर यात्रियों ने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है. विशेषकर हरियाणा और राजस्थान से आए कांवड़ियों ने कहा कि शामली और मुजफ्फरनगर रोड पर पुलिस की व्यवस्था बेहतरीन है.

हरियाणा से आए अनु नाम के कांवड़ यात्री ने कहा कि हमने हरिद्वार से जल लेकर शामली तक यात्रा की है और हमें हरियाणा जाना है. रास्ते भर पुलिस की मुस्तैदी और सहयोग ने यात्रा को आसान बना दिया है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article